नुमाइश चौराहा का नामकरण चर्चा का विषय बना
Hardoi News - हरदोई के नुमाइश चौराहा का नाम बदलकर अटल चौक रखा गया है, जो चर्चा का विषय बन गया है। पहले यहां जलपरी की मूर्ति थी, जिसे हटाकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति स्थापित की गई है। संघ के...

हरदोई, कार्यालय संवाददाता। शहर में नुमाइश चौराहा एक बार फिर शहर में चर्चा का विषय बन गया है। बताते हैं कि करीब ढाई दशक पहले तत्कालीन कद्दावर नेता गंगा भक्त सिंह ने इस चौराहे का नामकरण श्याम प्रसाद मुखर्जी के नाम पर कराया था। इस आशय का पत्थर भी लगवाया गया था। बाद में चौराहे के सुंदरीकरण की प्रक्रिया के दौरान फिर बदलाव हुआ। जलपरी के स्टेच्यू चौराहे के बीचोबीच लगवा दिए गए। बीते दिनों यहां पर जल परी के स्टेच्यू हटाकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति लगवाई गई है। अब इसे अटल चौक का नाम दिया गया है। संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता डा. सुरेश अग्निहोत्री ने कहा कि पूर्व चेयरमैन व वरिष्ठ नेता शारदाबक्स सिंह के समय में शहीद उद्यान के मुख्य द्वार का नामकरण मुखर्जी द्वार के रूप में हुआ था। वहां अब भी मुखर्जी द्वार लिखा हुआ है। उसी के अंदर उचित स्थल पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति को स्थापित कर उन्हें सम्मान देना चाहिए। उन्होंने बताया कि नुमाइश चौराहा पर उनके नाम का पहले नामकरण हो चुका है। भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने कहा कि इस मामले में जानकारी कराएंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष विक्रम पांडेय का कहना है कि भाजपाई मनमानी पर उतारू हैं। इसीलिए जनता नाराज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।