Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsDemand to Preserve Railway Crossing 96 A at Balamau Junction Gains Momentum
रेलवे क्रॉसिंग बहाल रखने की फिर उठी मांग
Hardoi News - कछौना में बालामऊ जंक्शन के पास रेलवे क्रॉसिंग संख्या 96 (ए) को यथावत रखने का मुद्दा फिर से उठ रहा है। स्थानीय लोगों ने विधायक रामपाल वर्मा को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें इस समस्या का स्थायी समाधान मांगा...
Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 17 May 2025 12:57 AM
कछौना। बालामऊ जंक्शन से उन्नाव-कानपुर ब्रांच रेलवे लाइन की क्रॉसिंग संख्या 96 (ए) को यथावत रखने का मुद्दा पुन: गूंजता नजर आ रहा है। इस क्रॉसिंग के एक छोर पर ब्लॉक मुख्यालय व कोतवाली समेत पशु चिकित्सालय व प्रसिद्ध श्री रामजानकी हनुमान मंदिर है, जबकि दूसरी ओर अस्पताल, मार्केट, डाकघर समेत डिग्री कालेज और इण्टर कॉलेज स्थित हैं। इस समस्या से स्थायी समाधान के संबंध में लामबंद आम लोगों ने बालामऊ विधायक रामपाल वर्मा को पुन: एक ज्ञापन सौंपा है। डॉ.शिवराज सिंह पटेल, चेयरमैन अभय सिंह टिंकू, रामप्रकाश चौरसिया, नवीन पटेल सनोज राठौर आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।