पिहानी में लाभार्थियों को बांटी गई ट्राई साइकिल
Hardoi News - पिहानी में प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय प्रदर्शनी कार्यक्रम का समापन हुआ। विधायक श्याम प्रकाश ने लाभार्थियों को ट्राई साइकिलें वितरित कीं। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों...

पिहानी। प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में चल रहे तीन दिवसीय प्रदर्शनी कार्यक्रम के अंतिम दिन गुरुवार को लाभार्थियों को ट्राई साइकिलों को वितरण किया गया। पालिका परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक श्याम प्रकाश ने वितरण किया तो वहीं विकास खंड पर ब्लॉक प्रमुख कुशी बाजपेई ने वितरण किया। पालिका परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश से गुंडाराज समाप्त हुआ और माफियाओं को जेल भेजा गया। कहा कि हर क्षेत्र में विकास के कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। कई लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कस्तूरबा विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। यहां पर नोडल अधिकारी गरिमा सिंह, ईओ अमित कुमार सिंह गोपामऊ नगर पंचायत अध्यक्ष वली मोहम्मद, विधायक प्रतिनिधि धर्मेश मिश्रा, विपिन मिश्रा, गौरव गुप्ता, आदर्श सिंह, रामदास कटियार, मुजाविर हुसैन ज़ैदी, अरुण गुप्ता, डॉ.ज़ुबैर अहमद, पीयूष शुक्ला, विमलेश तिवारी, क़ानूनगो संजय मिश्रा, लेखपाल आशीष बाजपेई आदि रहे। ब्लॉक कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ अरुण कुमार, एडीओ अखिलेश कुमार, विवेकानंद शुक्ला, डॉ.अनुका यादव, मेवाराम राठौर, पुष्पेंद्र आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।