उद्यमियों की जागरूकता कार्यशाला में दी जानकारी
Hardoi News - पिहानी में उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड के तहत एमईपीएससी ने जिला उद्योग एवं उद्यमिता प्रोत्साहन केंद्र के सहयोग से एमएसएमई विकास पर ईएसजी जागरूकता कार्यशाला आयोजित की। इस कार्यक्रम में...

पिहानी। उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड के अंतर्गत मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप एंड प्रोफेशनल स्किल्स काउंसिल (एमईपीएससी) ने जिला उद्योग एंव उद्यमियता प्रोत्साहन केंद्र के सहयोग से एमएसएमई विकास पर ईएसजी जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) जैसे विषयों पर चर्चा की गई। इसमें विशेष रूप से मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के अपग्रेडेशन, स्केल-अप, ज़ेड प्रमाणन एंव उसके लाभ और डिजिटलाइजेशन पर ध्यान केंद्रित के बारे में वक्ताओं ने विस्तार से बताया। एमईपीएससी के जिला समन्वयक मनोज सिंह, विशेषज्ञ तस्लीम अहमद ने विभिन्न जानकारियां आए हुए लोगों को दीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।