ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी आग, मची अफरा-तफरी
Hardoi News - हरपालपुर के आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के पास शनिवार रात एक बंद ऑटो पार्ट्स की दुकान में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और पुलिस तथा फायर ब्रिगेड ने कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया। आग लगने का...

हरपालपुर। कस्बे में शनिवार की रात करीब 9 बजे आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के पास एक ऑटो पार्ट्स की बंद दुकान में अचानक आग की लपटे उठने लगीं। आसपास मौजूद ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे पास में एटीएम बूथ तथा बैंक होने से बड़ा हादसा टल गया। वहीं, अग्निकांड की चपेट में आई ऑटो पार्ट्स की दुकान सुधाकर दीक्षित की बताई जा रही है। दो अन्य दुकानों का भी काफी नुकसान हुआ है। खबर लिखे जाने तक आग बुझाई जा रही थी। शार्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका है। प्रभारी निरीक्षक बालकृष्ण मिश्रा ने बताया फायर ब्रिगेड तथा पुलिस टीम ने आग पर काबू पा लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।