हाईवे किनारे पेट्रोल पंपों पर शौचालय स्वच्छ रखें
Hardoi News - हरदोई में पेट्रोल पंपों के शौचालय गंदे पाए गए हैं। जिलाधिकारी ने सुधार करने के निर्देश दिए हैं, जिसमें शौचालयों की मरम्मत, अलग-अलग पुरुष और महिला शौचालयों की व्यवस्था और दिव्यांगजनों के लिए रैंप बनाने...

हरदोई, संवाददाता। राष्ट्रीय राज मार्गों, राज्य व विभिन्न राजमार्गों व अन्य प्रमुख मार्गों के किनारे स्थित पेट्रोल पंप, सीएनजी पेट्रोल पंप आदि में स्थापित शौचालय गंदे हैं। वहां नियमित साफसफाई की व्यवस्था नहीं होती है। इस पर शासन प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। सुधार करने के निर्देश पेट्रोल पंप मालिकों को दिए हैं। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जारी आदेश में कहा कि शौचालयों के जीर्णशीर्ण होने, ताला बंद रहने की शिकायतें आई हैं। पेट्रोल पंप संचालक फौरन मरम्मत कराएं। पेट्रोल पंपों पर पुरुष व महिला के प्रयोग के लिए अलग अलग स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था करें। दिव्यांगजों के लिए प्रयोग किए जाने वाले शौचालयों में रैंप भी बनवाएं।
पेट्रोल पंप पर स्थापित किए गए शौचालय का प्रयोग उपभोक्ताओं के साथ साथ आम जनमानस भी कर सकेगा। डीएम ने आयल कंपनियों के बिक्री अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यह कार्य तत्काल पूर्ण कराएं। पेट्रोल पंपों पर शौचालय की सफाई समय समय पर शिफ्टवार कराने के लिए आवश्यकतानुसार कर्मचारियों की तैनाती की जाए। एक डिस्प्ले बोर्ड पर उसका नाम व मोबाइल नंबर भी लिखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।