Innocent death in road accident two people injured सड़क हादसे में मासूम की मौत, दो लोग जख्मी, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsInnocent death in road accident two people injured

सड़क हादसे में मासूम की मौत, दो लोग जख्मी

Hardoi News - गोपामऊ-टड़ियांवा रोड पर शुक्रवार को गद्दी पुरवा के पास बस की टक्कर से एक महिला व बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गए थे। इस हादसे के बाद इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईMon, 26 Oct 2020 10:20 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में मासूम की मौत, दो लोग जख्मी

गोपामऊ-टड़ियांवा रोड पर शुक्रवार को गद्दी पुरवा के पास बस की टक्कर से एक महिला व बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गए थे। इस हादसे के बाद इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। परिजनों में मातम पसरा है।

कोतवाली शहर के मम्मरपुर निवासी अनिल ने थाना टड़ियावां में तहरीर दी है। इसमें कहा है कि उसके भाई सतेंद्र कुमार की ससुराल थाना क्षेत्र के गांव पाला में है। सतेंद्र शुक्रवार के दिन अपनी ससुराल पाला आया था। जहां से अपनी साली सविता पत्नी अमर सिंह को बाइक पर बैठा कर उसके बच्चे अनिकेत (8) की दवाई लेने गोपामऊ जा रहा था। शुक्रवार की दोपहर गद्दी पुरवा मजरा सिकंदरपुर प्राइमरी विद्यालय के पास पीछे से तेज रफ्तार आ रही बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे भाई सत्येंद्र कुमार, उसकी साली सविता एवं बच्चे अनिकेत तीनों घायल हो गए। सत्येंद्र कुमार को जिला अस्पताल से लखनऊ के लिए रेफर किया गया। वहीं इलाज के दौरान बच्चे अनिकेत की मृत्यु हो गई। टड़ियावां प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। बस चालक की पहचान कर कार्यवाही की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।