Irregularities in Midday Meal Distribution in Hardoi Schools Prompt Action by BSA मिडडेमील में एक बच्चे आधा केला देते हैं गुरुजी, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsIrregularities in Midday Meal Distribution in Hardoi Schools Prompt Action by BSA

मिडडेमील में एक बच्चे आधा केला देते हैं गुरुजी

Hardoi News - हरदोई में बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में मिडडेमील वितरण में अनियमितताएं पाई गई हैं। बीएसए ने शिक्षकों को चेतावनी दी है कि बच्चों को मानक के अनुसार भोजन और फल मुहैया कराएं। प्राथमिक विद्यालय बरुआरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईMon, 14 April 2025 04:34 AM
share Share
Follow Us on
मिडडेमील में एक बच्चे आधा केला देते हैं गुरुजी

हरदोई। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में मिडडेमील में बच्चों को फल वितरण में अनियमितताएं हो रही हैं। इसका खुलासा होने पर बीएसए ने कड़ा रुख अपनाया है। शिक्षकों को चेतावनी दी गई है कि नियमित रूप से मानक के अनुसार भोजन व फल बच्चों को मुहैया कराएं। ऐसा न करने पर कार्रवाई होगी। खंड शिक्षा अधिकारी ने 21 मार्च को प्राथमिक विद्यालय बरुआरा का निरीक्षण किया था। इसमें पता चला कि बच्चों ने बताया कि हेडटीचर बृजमोहन सिंह अक्सर विद्यालय विलंब से आते हैं। मिडडेमील में निर्धारित फल, दूध का वितरण नहीं किया जाता है। कभी कभी ही फल मिलते हैं। एक बच्चे को केवल आधा केला दिया जाता है। विद्यालय में अब तक भुने चने का भी वितरण नहीं किया गया। विद्यालय में कंपोजिट ग्रांट से संबंधित कार्यों का विवरण उपलब्ध कराने को कहा गया तो वह भी नहीं प्रस्तुत किए। बीएसए विजय प्रताप सिंह का कहना है कि दोषी इंचार्ज हेडटीचर बृजमोहन को निलंबित किया जा चुका है। खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय को पूरे मामले की विस्तृत जांच करने की जिम्मेदारी दी गई है। उनकी आख्या मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।