Mason Dies After Being Beaten and Thrown into Pit in Hardoi Four Arrested इलाज के दौरान राजमिस्त्री की मौत, चार लोग गिरफ्तार, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsMason Dies After Being Beaten and Thrown into Pit in Hardoi Four Arrested

इलाज के दौरान राजमिस्त्री की मौत, चार लोग गिरफ्तार

Hardoi News - हरदोई के तत्योरा गांव में एक राजमिस्त्री को पुरानी रंजिश के चलते चार लोगों ने पीटकर गड्ढे में फेंक दिया। गंभीर रूप से घायल राजमिस्त्री का इलाज के दौरान निधन हो गया। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 22 April 2025 12:00 AM
share Share
Follow Us on
इलाज के दौरान राजमिस्त्री की मौत, चार लोग गिरफ्तार

हरदोई। कोतवाली शहर क्षेत्र के तत्योरा गांव के पास मारपीट कर गड्ढे में फेंके गए राजमिस्त्री की इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। कोतवाली शहर क्षेत्र के गुरुदयाल पुरवा निवासी इतवारीलाल ने बताया गांव के ही छन्नू, पप्पू, राजू व नन्नू के खिलाफ पुरानी रंजिश को लेकर बेटे प्रतिपाल को मारपीट कर गड्ढे में फेंक दिया था। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका इलाज हरदोई मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। जहां पर रविवार देर रात प्रतिपाल ने दम तोड़ दिया। वहीं शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।