12 घंटे के अंदर पुलिस ने बरामद किया बच्चा
Hardoi News - संडीला में 11 वर्षीय बच्चा प्रणव सुबह से गायब था। उसके पिता ने पुलिस को सूचित किया कि प्रणव साइकिल लेकर निकला था और वापस नहीं आया। पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल के तहत स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया की मदद से...
Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSun, 23 March 2025 06:50 PM

संडीला। सुबह से गायब 11 वर्षीय बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। रविवार की सुबह राजेश कुमार निवासी मुल्लन टोला संडीला ने पुलिस को दूरभाष सूचना दी कि उनका 11 वर्षीय बेटा प्रणव घर से साइकिल लेकर निकाला पर काफी समय बाद भी वापस घर नहीं आया। कोतवाल विजय कुमार ने बताया कि सूचना पर तत्काल ऑपरेशन स्माइल के क्रम में संडीला सीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्थानीय व्यक्तियों सोशल मीडिया आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। प्राप्त सूचना के आधार पर प्रणव को शीतला माता मंदिर के पास से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।