Revitalization of Slum Areas in Hardoi Urban Development Plans Announced 19 करोड़ से जल्द मलिन बस्तियों का होगा विकास, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsRevitalization of Slum Areas in Hardoi Urban Development Plans Announced

19 करोड़ से जल्द मलिन बस्तियों का होगा विकास

Hardoi News - अच्छी खबरआठ नगर पालिका व नगर पंचायतों को शामिल कियाडूडा ने प्रस्ताव तैयार कराए, इसी हफ्ते शासन को भेजेंगेहरदोई, कार्यालय संवाददाता।जिला मुख्यालय से ले

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईMon, 14 April 2025 04:23 AM
share Share
Follow Us on
19 करोड़ से जल्द मलिन बस्तियों का होगा विकास

हरदोई। जिला मुख्यालय से लेकर कसबे की नगर पंचायतों तक में आबाद मलिन बस्तियों का जल्द कायाकल्प होगा। वहां आने-जाने के लिए पक्की गलियां बनेंगी। जल निकासी के लिए नालियों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए नगरीय विकास अभिकरण डूडा ने कार्ययोजना तैयार कर ली है। इसी हफ्ते कार्ययोजना शासन को भेजी जाएंगी। एक-दो महीने के अंदर धरातल पर काम शुरू हो जाने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित और मलिन बस्ती विकास योजना के तहत जिले की आठ नगरीय क्षेत्रों का चयन किया गया है। यहां पर 19 करोड़ 87 लाख रुपये खर्च करके लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इससे इन बस्तियों में गलियों, नालियों का निर्माण कराया जा सकेगा। रास्तों पर रात के वक्त प्रकाश की व्यवस्था का भी इन्तजाम होगा। मार्ग प्रकास के लिए हाईमास्क लाइटें लगेंगी।

नगरीय निकाय प्रभारी अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित और मलिन बस्ती विकास योजना का पालन करने के लिए नगर पालिका व नगर पंचायतों के जिम्मेदारों को जिम्मेदारी दी गई है। डूडा को निर्देशित किया गया है कि किन बस्तियों में कार्य कार्य कराए जाने हैं, उसके लिए कार्ययोजना तैयार कराएं।

डूडा के परियोजना अधिकारी सुधाकांत मिश्रा ने बताया कि प्रस्ताव तैयार कर लिए गए हैं। सोमवार को कार्ययोजना शासन को भेज दी जाएगी। कागजी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद मलिन बस्तियों में स्वीकृत कार्य कराए जाएंगे। ताकि लोगों को आने जाने में दिक्कत न हो। जल निकासी की व्यवस्था बेहतर हो। जलभराव से होने वाली बीमारियों पर भी अंकुश लग सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।