Tragic Fire Accident in Hardoi Woman Dies from Gas Cylinder Leak घरेलू गैस सिलेंडर लीकेज होने से लगी आग, जलकर महिला की मौत, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsTragic Fire Accident in Hardoi Woman Dies from Gas Cylinder Leak

घरेलू गैस सिलेंडर लीकेज होने से लगी आग, जलकर महिला की मौत

Hardoi News - हरदोई में एक किराना दुकानदार की पत्नी अनुराधा की घरेलू गैस सिलेंडर के लीकेज से आग लगने के कारण मौत हो गई। यह घटना मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे हुई, जब वह घर में अकेली थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 25 March 2025 07:09 PM
share Share
Follow Us on
घरेलू गैस सिलेंडर लीकेज होने से लगी आग, जलकर महिला की मौत

हरदोई। किराना दुकानदार के घर के अंदर मंगलवार को घरेलू गैस सिलेंडर के लीकेज से लगी आग में जलकर पत्नी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कोतवाली शहर क्षेत्र के मोहल्ला वैटगंज सदर बाजार सब्जी मंडी गली निवासी शोभित गुप्ता सदर बाजार में किराना की दुकान चलाते हैं। शोभित के मुताबिक, मंगलवार की दोपहर करीब 1:30 बजे पत्नी अनुराधा घर में अकेली थी। उसी समय अचानक घर के अंदर रखा घरेलू गैस सिलेंडर लीकेज हो गया। इससे अचानक आग लग गई। लपटों की चपेट में आकर अनुराधा की जलकर मौत हो गई। परिवार में मृतका का एक बेटा और एक बेटी है।

शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर मिली है। उसमें घरेलू सिलेंडर के लीकेज होने से आग लगने की बात बताई गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।