बाइक रैली निकाल कर जताया विरोध
Hardoi News - हरदोई, संवाददाता। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष रजनीकांत रावत ने निजीकरण के विरोध में बाइक रैली निकालकर विरोध

हरदोई। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष रजनीकांत रावत ने निजीकरण के विरोध में बाइक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। बाइक रैली की शुरुआत सर्किल ऑफिस आशा नगर बिजली कार्यालय से हुई। शहर के कई मुख्य चौराहे डीएम चौराहा, अटल चौराहा, सरकारी हॉस्पिटल से होते हुए सर्किल ऑफिस आशा नगर में इसका समापन हुआ।अध्यक्ष रजनीकांत रावत ने बताया विभाग के उच्च अधिकारियों ने भी सहभागिता निभाई। अध्यक्ष रजनीकांत रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि यह रैली निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों की एकजुटता का प्रतीक है। सभी कर्मचारियों ने अपने हाथों में विरोध संबंधी तख्तियां लेकर रैली में भाग लिया।
सचिव सुखपाल सिंह ने कहा कि प्रबंधन द्वारा बिजली विभाग को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने आशंका जताई कि अगर बिजली विभाग का निजीकरण हुआ तो किसानों को मिलने वाली मुफ्त बिजली सुविधा बंद हो सकती है। उन्होंने दोहराया कि कर्मचारी निजीकरण के इस फैसले के खिलाफ अंतिम सांस तक संघर्ष करते रहेंगे। इस मौके पर अध्यक्ष रजनीकांत रावत, सचिव सुखपाल सिंह के साथ जनपद के समस्त अवर अभियंता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।