Ward Boy s Misconduct at CHC Sparks Outrage Amid Allegations of Corruption वार्ड ब्वाय ने महिला मरीज संग की बदसलूकी, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsWard Boy s Misconduct at CHC Sparks Outrage Amid Allegations of Corruption

वार्ड ब्वाय ने महिला मरीज संग की बदसलूकी

Hardoi News - कछौना के सीएचसी पर तैनात वार्ड ब्वॉय की दबंगई चर्चा में है। घायल महिला और उनके परिजनों ने आरोप लगाया कि वार्ड ब्वॉय ने चिकित्सीय परीक्षण के नाम पर पैसे मांगे और बदसलूकी की। शिकायत सीएचसी अधीक्षक और...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 22 April 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on
वार्ड ब्वाय ने महिला मरीज संग की बदसलूकी

कछौना। सीएचसी पर अवनी परिधि में तैनात एक वार्ड ब्वॉय की दबंगई काफी चर्चा में। अस्पताल में मरीजों से अवैध धन उगाही समेत अभद्रता के कई किस्से भी जग जाहिर हैं। ताजा मामला मंगलवार को तब आया, जब ग्राम कलौली से आई घायल महिला व उनके परिजनों ने वार्ड ब्वॉय पर बदसलूकी का आरोप लगाया। इसकी शिकायत पीड़िता ने सीएचसी अधीक्षक समेत सीएमओ से की गई है। मंगलवार को ग्राम कलौली में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। फिर पुलिस ने घायलों को कछौना सीएचसी भेजा। यहां घायल परिजनों संग आई महिला रेनू वर्मा ने बताया कि चिकित्सीय परीक्षण के नाम पर मौजूद वार्ड ब्वॉय ने सुविधा शुल्क की मांग रखी। मना करने पर बदसलूकी करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर धमकी देने लगा। शिकायत पीड़िता ने सीएचसी अधीक्षक समेत जिले के सीएमओ से की है। सीएचसी अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर घायलों का नि:शुल्क चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। वार्ड ब्वाय के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रचलित है।

जग जाहिर है वार्ड ब्वॉय के किस्से

कछौना। स्थानीय सीएचसी पर तैनात इसी ब्लॉक के ग्राम महरी निवासी वार्ड ब्वाय की दबंगई के किस्से जग जाहिर हैं। कुछ माह पहले एक मामले को लेकर उसने अपने अन्य साथियों को बुलाकर सीएचसी की लैब पर धावा बोल एक कर्मचारी को पीटा था। सीएमओ समेत यह मामला जब थाने तक पहुंचा तो उसको यहाँ से हटा दिया गया था। इसके बाद पुन: अपने रसूख से इसी सीएचसी पर तैनाती हासिल कर ली। चंद दिनों पूर्व इसी सीएचसी पर यह दबंग वार्ड ब्वाय एक तीमारदार व मीडिया कर्मियों संग भिड़ गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ था। इस तरह के कई अन्य मामले भी यहां चर्चा में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।