गर्मी में ब्लैकबक को बचाने के लिए वाटर हॉल की ली जा रही मदद
Hathras News - फोटो 32 सिकंदाराराऊ वन क्षेत्र में भ्रमण करते ब्लैकबक।गर्मी में ब्लैकबक को बचाने लिए वाटर हॉल कीगर्मी में ब्लैकबक को बचाने लिए वाटर हॉल कीगर्मी में ब्

फोटो 32 सिकंदाराराऊ वन क्षेत्र में भ्रमण करते ब्लैकबक। गर्मी में ब्लैकबक को बचाने के लिए वाटर हॉल की ली जा रही मदद सिकंदाराराऊ क्षेत्र में पाए जाते हैं चार सौ के करीब ब्लैकबक वन विभाग ने हिरणों के लिए चारा पानी का किया इंतजाम पौधों की सिंचाई के लिए भी ली जा रही ट्रैक्टरों की मदद हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। सूरज की तपिश से आमजन से लेकर बेजुबानों तक का हाल बेहाल है। हाथरस जिले में ब्लैकबक यानि काले हिरण की प्रजाति को गर्मी से बचाने के लिए वन क्षेत्र में वाटर हॉल बनाए गए हैं। इनमें पानी भरा जा रहा है।
साथ ही विभाग द्वारा पौधों की सिंचाई के लिए ट्रैक्टरों में टैंकर लगाकर सिंचाई की जा रही है। ताकि पौधे भी सुरक्षित रहें। हाथरस जिले के सिकंदाराराऊ टटी डंडिया वन क्षेत्र में दुलर्भ प्रजाति के काले हिरण पाए जाते हैं। पाए जाते हैं। धीरे धीरे वन क्षेत्र में इनकी देखभाल की गई। तो इनका कुनबा चार सौ पर पहुंच गया है। हिरणों को गर्मी से बचाने के लिए वन विभाग द्वारा वन क्षेत्र में दस वाटर हॉल का निर्माण कराया गया। इनमें हर रोज दो बोरिंग के जरिए हर रोज पानी को भरा जा रहा है। साथ ही मनरेगा से एक तालाब का निर्माण भी कराया गया है। इस तालाब के अलावा वहां वन विभग द्वारा वन क्षेत्र में हरी घास ऊगाई गई है। जिससे हिरण अपना पेट आसानी से भर सकें। साथ ही सिकंदाराराऊ क्षेत्र के रेंजर को हिरणों की गर्मी के मौसम में मॉनिटिरंग करने के निर्देश भी दिए गए हैं। - इंनसेट तपिश से पौधों को बचाने को टेंकरों की मदद शासन स्तर से साल दर साल पौधरोपण पर खासा ध्यान दिया जा रहा है। इस साल जिले में 24 विभागों की मदद से करीब 23 लाख पौधों का रोपण किया गया। अब गर्मी बढ़ने के साथ वन विभाग द्वारा पौधों की सिंचाई के लिए टेंकर का प्रयोग किया जा रहा है। हर रोज कर्मियों की पौधों की सिंचाई के लिए डयूटी भी लगाई गई है। - वर्जन सिकंदाराराऊ के टटी डडिया वन क्षेत्र में चार सौ के करीब ब्लैक बक हिरणों की प्रजाति पाई जाती है। गर्मी को देखते हुए वहां दस वाटर हॉल में हिरणों के लिए पानी भरा जा रहा है। साथ ही दो बोरिंग भी कराई गई है। मनरेगा से एक तालाब का निर्माण कराया गया है। हिरणों के लिए चारा पानी के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। डॉक्टर सीपी सिंह, डीएफओ हाथरस।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।