Bride Found Hanged Family Accuses In-Laws of Dowry Death in Sasni अतिरिक्त दहेज में नहीं मिले दो लाख रुपए तो फांसी लगाकर की हत्या, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsBride Found Hanged Family Accuses In-Laws of Dowry Death in Sasni

अतिरिक्त दहेज में नहीं मिले दो लाख रुपए तो फांसी लगाकर की हत्या

Hathras News - फोटो- 01- मुस्कान का फाइल फोटो। अतिरिक्त दहेज में नहीं मिले दो लाख रुपए तो फांसी लगाकर की हत्याअतिरिक्त दहेज में नहीं मिले दो लाख रुपए तो फांसी लगा

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसTue, 24 Dec 2024 09:14 PM
share Share
Follow Us on
अतिरिक्त दहेज में नहीं मिले दो लाख रुपए तो फांसी लगाकर की हत्या

कस्बा सासनी में फंदे पर विवाहिता का शव लटका मिला। जिसे लेकर मायके के लोगों ने अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपए की मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को शव सौंप दिया। मथुरा के शिवनगर कॉलोनी तैयापुर निवासी राजू पुत्र बन्नो खां ने अपनी बेटी मुस्कान का निकाह 29 अप्रैल 2024 को अनीष पुत्र अली मोहम्मद निवासी वमूरगंज सासनी के साथ किया था। शादी में काफी दानदहेज भी दिया था। आरोप है कि कुछ दिनों बाद ससुराल के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे और कहने लगे कि निकाह में नगद नहीं दिये, इस लिए हमें 2 लाख रुपए नगद चाहिए। आरोप है कि दहेज के लिये आये दिन मुस्कान को पति, जेठ, सास, ससुर, जिठानी मुस्कान से मारपीट करते थे। इस बात की शिकायत मिलने पर पिता ने बेटी की ससुराल के लोगों को समझाया। आरोप है कि ससुराल के लोग धमकी देते थे कि दो लाख रुपए नहीं लाई तो जान से मार देंगे। पिता का आरोप है कि 23 दिसंबर 2024 की दोपहर को करीब डेढ़ बजे सूचना मिली कि ससुराल के लोगों ने मुस्कान को फांसी पर लटका कर मार दिया है। इस बात की जानकारी मिलने पर मायके के लोग सासनी पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम हाउस पर मंगलवार की सुबह मृतक के मायके व ससुराल के लोगों की भीड़ लग गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

वर्जन-

तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

योगेंद्र कृष्ण नारायन, सीओ सदर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।