Father Sells Land for Daughter s Marriage In-Laws Demand Car and 4 Lakhs as Dowry दो बीघा खेत बेचकर की बेटी की शादी, फिर भी मांग रहे दहेज , Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsFather Sells Land for Daughter s Marriage In-Laws Demand Car and 4 Lakhs as Dowry

दो बीघा खेत बेचकर की बेटी की शादी, फिर भी मांग रहे दहेज

Hathras News - पिता ने दो बीघा खेत बेचकर की बेटी की शादी, अब ससुराल के लोग दहेज में मांग रहे कार व 4 लाख रुपएपिता ने दो बीघा खेत बेचकर की बेटी की शादी, अब ससुराल के

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसThu, 10 April 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on
दो बीघा खेत बेचकर की बेटी की शादी, फिर भी मांग रहे दहेज

पिता ने दो बीघा खेत बेचकर की बेटी की शादी, अब ससुराल के लोग दहेज में मांग रहे कार व 4 लाख रुपए - कोतवाली चंदपा क्षेत्र के एक गांव में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने पति सहित ससुराल के लोगों पर लगाया आरोप

- तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

हाथरस। पिता ने दो बीघा खेत बेच कर शादी की और बेटी की सुसराल के लोग अतिरिक्त दहेज में कार चार लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं। न देने पर बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा है। अब इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर महिला थाना पुलिस जांच में जुटी है।

कोतवाली चंदपा क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने 11 2023 में दो बीघा खेत बेच कर अपनी बेटी की शादी अलीगढ़ के थाना पिसावा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ की थी। शादी के तीन-चार माह तक तो बेटी की ससुराल में सब ठीक-ठाक रखा, लेकिन इसके बाद ससुराल के लोग विवाहिता के साथ अभद्र व्यवहार कर गाली गलौज, मारपीट व अतिरिक्त दहेज के लिये प्रताडित करने लगे। आरोप है कि पति, जेठ, देवर, ननद, सास व ससुर शादी में दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं हुए और अब यह सब लोग अतिरिक्त दहेज में एक कार व चार लाख की मांग करते हैं। ना देने पर मारपीट कर तंग परेशान कर प्रताडित कर भूखां प्यासा रखते थे। भाईयों को जान से मारने की धमकी देते। दहेज की मांग पूरी न होने पर जनवरी 2025 में एक दिन रात को करीब आठ बजे ससुराल के सभी लोगों ने गाली गलौज कर लात घूंसों से मारपीट की और फिर गांव से बाहर प्राइमरी स्कूल के पास धमकी दी कि अगर चार लाख रुपए व कार हो तो हमारे यहां आना नहीं तो तुझे जान से मार देंगे। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।