Hathras District to Provide Assistive Devices for Disabled Individuals तीन साल या अधिक समय वाले दिव्यांगों को मिलेंगे उपकरण, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsHathras District to Provide Assistive Devices for Disabled Individuals

तीन साल या अधिक समय वाले दिव्यांगों को मिलेंगे उपकरण

Hathras News - हाथरस जिले में ऐसे दिव्यांगजनों को जल्द ही सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे जिन्हें पिछले तीन साल से उपकरण नहीं मिले हैं। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि दिव्यांगजन ऑनलाइन आवेदन कर सकते...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSun, 4 May 2025 04:12 AM
share Share
Follow Us on
तीन साल या अधिक समय वाले दिव्यांगों को मिलेंगे उपकरण

हाथरस: ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें तीन साल या उससे अधिक समय से उपकरण नहीं मिले है। ऐसे दिव्यांगों को जल्द ही उपलकरण उपलब्ध कराये जायेंगे। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, स्मृति गौतम ने जनपद हाथरस के ऐसे समस्त दिव्यांगजनों (किसी भी उम्र के हों) को सूचित किया है। कि जिनको गत तीन वर्ष या उससे अधिक समय से सहायक उपकरण जैसे ट्राई साइकिल, व्हीलचेअर, बैसाखी, श्रवण यंत्र, वॉकिंग स्टिक, ब्लाइण्ड स्टिक, वॉकर उपकरण आदि प्राप्त नहीं हुये हों। जिनकी मासिक आय ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46080 एवं शहरी क्षेत्र की 56460 से अधिक न हो एवं दिव्यांगता 40 प्रतिशित से कम न हो।

आनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र के साथ वॉंछित प्रमाण पत्र सलंग्न करते हुये ग्रामीण क्षेत्र के दिव्यांगजन अपने खण्ड विकास अधिकारी तथा नगरीय/शहरी क्षेत्र के दिव्यांगजन अपनी तहसील/टाउन एरिया के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी की आवेदन पत्र पर उपकरण सम्बन्धी स्पष्ट संस्तुति सहित जमा कराना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।