हत्या कर बच्चे का शव खेत में फेंका, कुकर्म की आशंका
Hathras News - फोटो- 24- मृतक बच्चे का फाइल फोटो। हत्या कर बच्चे का शव खेत में फेंका, कुकर्म की आशंकाहत्या कर बच्चे का शव खेत में फेंका, कुकर्म की आशंकाहत्या कर बच्च

-एसपी व सीओ ने मौके पर पहुंच ली घटना की जानकारी, परिवार में था इकलौता -पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पैनल ने किया शव का पोस्टमार्टम -कुकर्म की आशंका पर स्लाइड बनाकर जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजी फोटो- हाथरस, संवाददाता। कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव खुटीपुरी जाटान में दो दिन से लापता बच्चे का शव शनिवार को बाजरे के खेत में पड़ा मिला। बच्चे की मौत से गांव में तनाव को देखते हुए कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। एससी व सीओ ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। पैनल के जरिए बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
कुकर्म की आशंका पर स्लाइड बनाकर जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजी गई है। पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्ट्रैंगुलेशन यानि गला दबाकर हत्या किए जाने की बात सामने आई है। बच्चे के हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए थे। गांव खुटीपुरी जाटान निवासी एक व्यक्ति रंगाई-पुताई का काम करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। उसका सात साल का इकलौता बेटा गुरुवार की दोपहर करीब 3 बजे खेत पर गया था, लेकिन वह घर नहीं लौटा। कई घंटे बीतने पर भी वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा। शिकायत मिलने पर पुलिस ने बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। शनिवार सुबह खेत के बीच में होकर सिंचाई के लिए पाइप डाल रहे बच्चे के चाचा ने जैसे ही अपने मासूम भतीजे का शव देखा तो उसकी चीख निकल पड़ी। बच्चे के रस्सी से हाथ पैर बंधे हुए थे। गले में भी कपड़े का फंदा पड़ा हुआ था। बच्चे की हत्या की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही मुरसान पुलिस सहित चंदपा व सादाबाद थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा, सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर और फोरेंसिक टीम पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया, जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। पोस्टमार्टम में कुकर्म की आशंका को देखते हुए स्लाइड बनाई गई, जिसे जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा। वह परिवार में इकलौता बेटा था, उसकी दो छोटी बहनें हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्ट्रैंगुलेशन आया है। वर्जन- बच्चे की गला दबाकर हत्या हुई है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हत्या के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा किया जायेगा। गांव में पूरी तरह से शांति व्यवस्था है। -चिरंजीवनाथ सिन्हा, एसपी फोटो- 25- गांव खुटीपुरी जाटान में बच्चे का शव मिलने पर मौजूद पुलिस फोर्स। फोटो- 26- गांव खुटीपुरी जाटान में बच्चे की मौत के बाद विलाप करतीं महिलाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।