Indian Army s Response to Pakistan Sparks National Pride and Unity पाक पर प्रहार, हर ओर भारत की जय जयकार, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsIndian Army s Response to Pakistan Sparks National Pride and Unity

पाक पर प्रहार, हर ओर भारत की जय जयकार

Hathras News - फोटो 54 पाक पर भारतीय सेना के प्रहार को लेकर चर्चा करते दुकानदार। पाक पर प्रहार, हर ओर की जय जयकारपाक पर प्रहार, हर ओर की जय जयकारपाक पर प्रहार, हर ओर

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSat, 10 May 2025 04:32 AM
share Share
Follow Us on
पाक पर प्रहार, हर ओर भारत की जय जयकार

फोटो 54 पाक पर भारतीय सेना के प्रहार को लेकर चर्चा करते दुकानदार। पाक पर प्रहार, हर ओर भारत की जय जयकार भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई से हर तरफ उत्साह पाकिस्तान को मिट्टी में मिलाने की उठने लगी मांग हाथरस। पाकिस्तान पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई ने देशवासियों के दिलों में गर्व और साहस की लहर भर दी है। हाथरस भी इससे अछूता नहीं रहा। हर चौराहा, गली और मोहल्ला इन दिनों देशभक्ति के रंग में रंगा है। लोग सेना की बहादुरी की खुलकर तारीफ कर रहे हैं। युवाओं में जोश है और बुजुर्गों की आंखों में गर्व। हर कोई यही कह रहा है, अब भारत झिझकता नहीं, डटकर जवाब देता है।

- सराफा बाजार में गर्व और समर्थन की लहर सराफा बाजार में स्वर्णकारों, राहगीरों और स्थानीय निवासियों के बीच सेना की कार्रवाई को लेकर गौरव की भावना स्पष्ट दिखाई दी। अलीगढ़ स्वर्णकार कमेटी के अध्यक्ष मोहन लाल सर्राफ ने कहा, हमारी सेना ने दुश्मन को बता दिया कि भारत कमजोर नहीं है। सेना का हर जवान हमारे लिए रक्षक है। भारतीय सेना का कोई मुकाबला नहीं है। सेना जो ठान लेती है, करके दिखाती है। हर दुकान पर टीवी और मोबाइल स्क्रीन पर सेना की खबरें देखी जा रही थीं। महिलाओं और बच्चों ने भी सेना के लिए प्रार्थना की। हम लोग हर रोज सैनिकों की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। - एकजुटता का संदेश देकर सेना को सलाम नगर पालिका मार्केट में सुबह से दुकानों सेना के एक्शन की चर्चा गर्म रही। यहां हर उम्र के लोग सेना की रणनीति और साहस की तारीफ करते नहीं थक रहे। विक्रम केसरी ने कहा, हमारा देश आंख में आंख डालकर बात करता है। शहर के एक कोचिंग सेंटर में शिक्षक छात्रों को बता रहे थे कि यह सिर्फ जवाब नहीं, एक चेतावनी है। सभी ने भारत माता की जय के नारे लगाकर एकजुटता का संदेश दिया। - बाजार से मोहल्लों तक गूंजा, ‘जय जवान घंटाघर क्षेत्र, जो शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों में से एक है, वहां की सुबह सेना के नाम रही। दुकानदारों, ग्राहकों और स्थानीय युवाओं ने मोबाइल स्क्रीन पर सेना की कार्रवाई की तस्वीरें देखकर तालियां बजाईं। व्यापारी यह कहते हुए हमारे जवानों ने दिल जीत लिया। ये हमला नहीं, संदेश है कि भारत अब झुकेगा नहीं। स्कूल से लौटते बच्चों ने ‘जय जवान, जय भारत के नारे लगाए। युवाओं ने कहा कि वह सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं। - सेना के साथ भावनात्मक जुड़ाव शहर की सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों में भी सेना की कार्रवाई पर गर्व का माहौल था। राजवीर सिंह बोले, हम अपने काम-धंधे में व्यस्त रहते हैं, लेकिन ये जवान हमारे लिए सीमा पर लड़ते हैं, वही असली हीरो हैं। गोविंद ठाकुर ने कहा, देश का मनोबल बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है। शहर के साथ गांव भी इसमें पीछे नहीं रहेंगे। सुभाष माहौर ने कहा, लोगों में देशप्रेम के साथ सेना के लिए भावनात्मक जुड़ाव भी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।