कांग्रेसियों ने पराक्रमी सैनिकों को किया सलाम
Hathras News - फोटो:63-जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर शनिवार को जय हिंद सभा में उपस्थित कांग्रेसी।कांग्रेसियों ने पराक्रमी सैनिकों को किया सलामकांग्रेसियों ने पराक्

हाथरस। बीते अप्रैल महीने में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान से आए आतंकवादियों द्वारा निर्दोष भारतीयों की शहादत का भारतीय सेना ने जो वीरता के साथ आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देकर जो साहस का परिचय दिया है उसे पूरे भारत देश का गर्व से सीना चौड़ा हुआ है। पूरे देश का बच्चा-बच्चा व कांग्रेस पार्टी एक जुटता से जांबाज सैनिकों के साथ खड़ी है। शनिवार को जिला व शहर कांग्रेस कमेटी तत्वावधान में पसरट्टा बाजार स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जय हिंद सभा का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेसियों द्वारा देश के तीनों सेनाओं के पराक्रमी सैनिकों को सलाम कर उनकी हौसला अफजाई की है।
जय हिंद सभा में जिला अध्यक्ष विवेक उपाध्याय, शहर अध्यक्ष योगेश कुमार ओके, डॉ अनिल चौधरी, प्रवक्ता डॉ मुकेश चंद्रा ,पंडित ऋषि कुमार कौशिक, अवधेश बख्शी, अजीत गोस्वामी, संजीव आंधीवाल, मथुरा प्रसाद, गिर्राज किशोर गहलोत, ठाकुर कपिल सिंह, सुरेश मीत, सत्य प्रकाश शर्मा, जैनुद्दीन जैन, सुनील कुमार शर्मा, विपिन अग्निहोत्री, सुमित चौधरी, गोविंद चतुर्वेदी, प्रवीण शर्मा, डॉ प्रमोद कुमार, संतान कुमार, श्रीकृष्णा एडवोकेट, हरेंद्र गुप्ता, शाहिद कुरेशी, किशन गौतम, राहुल सिंह, विकास सिंह,अभिषेक बाबू आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।