Special train operating between Delhi and Katihar from ten दिल्ली से कटिहार के बीच स्पेशल टे्रन का संचालन दस से, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsSpecial train operating between Delhi and Katihar from ten

दिल्ली से कटिहार के बीच स्पेशल टे्रन का संचालन दस से

Hathras News - दिल्ली से कटिहार के बीच स्पेशल टे्रन का संचालन दस से। दिल्ली से कटिहार के बीच टे्रन का संचालन दसदिल्ली से कटिहार के बीच टे्रन का संचालन दसदिल्ली से...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसThu, 5 Nov 2020 07:46 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली से कटिहार के बीच स्पेशल टे्रन का संचालन दस से

दिल्ली हावड़ा रेल खंड पर एक और ट्रेन का संचालन शुरू हो रहा है। लम्बी दूरी की एक और ट्रेन का संचालन शुरू होने से जनपद के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। आनन्द विहार से कटिहार के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया जा रहा है। इस ट्रेन का हाथरस जंक्शन पर भी ठहराव होगा।

हाथरस जंक्शन स्टेशन पर ठहरने वाली तमाम ट्रेनों का कोविड के बाद फिर संचालन शुरू होने जा रहा है। रेलवे ने आनन्द विहार दिल्ली से कटिहार के बीच चलने वाली इस ट्रेन का हाथरस जंक्शन स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव होगा। दैनिक रूप से चलन वाली इस ट्रेन से आम यात्रियों को बड़ा फायदा होगा। रेलवे के अनुसार दस नवम्बर से इस ट्रेन का संचालन शुरू हो रहा है। लखनऊ एशबाग से छपरा, गोरखपुर होते हुए कटिहार तक चलाई गई इस ट्रेन को कुल 13 फेरे के लिए संचालित किया गया है। ये ट्रेन डाउन में 18:22 बजे व अप साइड् में 23:51 बजे दो मिनट का ठहराव होगा। इस ट्रेन के लिए जल्द ही आरक्षण सुविधा भी खुल रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।