Tragic Drowning 22-Year-Old Man Declared Dead After Rescuers Fail to Save Him नहाते वक्त नहर में डूबने से युवक की मौत, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsTragic Drowning 22-Year-Old Man Declared Dead After Rescuers Fail to Save Him

नहाते वक्त नहर में डूबने से युवक की मौत

Hathras News - नहाते वक्त नहर में डूबने से युवक की मौत नहाते वक्त नहर में डूबने से युवक की मौतनहाते वक्त नहर में डूबने से युवक की मौतनहाते वक्त नहर में डूबने स

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSat, 24 May 2025 03:43 AM
share Share
Follow Us on
नहाते वक्त नहर में डूबने से युवक की मौत

- यहां पर उसे डॉक्टर ने किया मृत घोषित हाथरस। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के जलेसर रोड लाडपुर के निकट स्थित नहर में नहाते वक्त कैमार निवासी युवक डूब गया। यह देख वहां पर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। युवक को बचाने के लिए कई लोग नहर में कूदे। काफी देर में युवक को लोगों ने नहर के पानी से बाहर निकाला। यहां पर पहुंची पुलिस ने उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचा। डॉक्टर ने युवक को देखा और मृत्यु घोषित कर दिया। यह सुनकर परिजन रोने बिलखने लगे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव कैमार निवासी 22 वर्षीय मन्नू पुत्र सुखदेव अपने गांव के कुछ युवकों के साथ लाडपुर स्थित नहर में नहाने के लिए गया था।

सभी युवक नहर में नहा रहे थे। इसी दौरान पुल के पास से युवक ने नहर के पानी में छलांग लगा दी और वह पानी में डूब गया। काफी देर तक जब वह पानी से बाहर नहीं आया तो उसके साथियों को चिंता हुई और उसकी तलाश पानी में शुरू कर दी। मन्नू पानी में डूब गया। काफी देर बाद उसे अचेत हालत में पानी से बाहर निकल गया। यहां पर पुलिस पहुंच गई, पुलिस ने मन्नू को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर उसके परिवार व गांव के लोग भी आ गए। डॉक्टर ने मन्नू को देखा और मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिवार के लोग रोने बिलखने लगे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मृतक के परिवार व गांव के लोगों की पोस्टमार्टम हाउस पर भीड़ लग गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।