रास्ते से ट्रैक्टर निकालने को लेकर मारपीट, हंगामा
Hathras News - रास्ते से ट्रैक्टर निकालने को लेकर मारपीट, हंगामा रास्ते से ट्रैक्टर निकालने को लेकर मारपीट, हंगामा रास्ते से ट्रैक्टर निकालने को लेकर मारपीट, हंगाम

रास्ते से ट्रैक्टर निकालने को लेकर मारपीट, हंगामा - कोतवाली सासनी क्षेत्र के नगला सेवा का मामला
- शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी
हाथरस। रास्ते से ट्रेक्टर निकालने को लेकर सासनी के गांव नगला सेवा में युवक के साथ मारपीट कर दी गई। मारपीट में घायल युवक अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।
कोतवाली सासनी के गांव नगला सेवा निवासी निहारिका पुत्री सुरेशचन्द्र ने अपने गांव के भूरा उर्फ जवाहर पुत्र विरेन्द्र सिंह व अनिल कुमार पुत्र रंजीत कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि आरोपी पुरानी मुकदमा बाजी को लेकर रंजिश रखते हैं। 12 मार्च 2025 की रात आठ बजे भाई नितिन कुमार ट्रेक्टर में आलू लादकर सांई कोल्ड स्टोरेज में रखने के लिये गया। सामने दूसरे ट्रेक्टर से भूरा उर्फ जवाहर और अनिल कुमार व अन्य दो व्यक्तियों के साथ में लकडी लेकर आये। चकरोड में जगह कम होने के कारण दोनों ट्रेक्टर नहीं निकल सके। जिससे दोनों ट्रेक्टर आमने सामने आ गए। आरोपियों से भाई ने ट्रैक्टर को पीछे हटाने को कहा, क्योंकि उनके ट्रेक्टर में वजन कम था। आसनी से पीछे हट सकता था। आरोपी इस बात से नाराज हो गए और भूरा ने अपने साथियों के साथ मिलकर भाई के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट कर दी। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।