Youth Commits Suicide by Hanging in Sasni Family in Grief फांसी पर झूला युवक, मौके पर मौत, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsYouth Commits Suicide by Hanging in Sasni Family in Grief

फांसी पर झूला युवक, मौके पर मौत

Hathras News - फांसी पर झूला युवक, मौके पर मौत सासनी। कस्बा के एक मुहल्ला में एक

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSun, 16 March 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
फांसी पर झूला युवक, मौके पर मौत

फांसी पर झूला युवक, मौके पर मौत सासनी। कस्बा के एक मुहल्ला में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के ही मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

रविवार को मिली जानकारी के अनुसार कस्बा के मुहल्ला में एक तीस वर्षीय युवक ने पहले तो होली खेली तभी उसके दिमाग में क्या मामला आया और अपने घर चला गया और घर जाकर कमरे में बंद कर लिया। उधर मृतक की पत्नी भी होली खेलने में व्यस्त होने के कारण किसी को युवक के घर आने का पता नहीं चला। जब पत्नी होली खेलकर घर आई तो कमरे का दरवाजा बंद होने के कारण उसने अंदर झांककर देखा तो युवक फांसी पर लटका था। पति को फांसी पर लटके देखा तो उसकी चीख निकल गई। घर में मची चीख पुकार सुनकर पडौसी एकत्र हो गये। पडौसियों ने दरवाजा खोलकर फांसी पर लटके युवक को नीचे उतारा, और बिना पोस्टमार्टम के ही मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने भी मामले से अनभिज्ञता जाहिर की है। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। दूसरी ओर कस्बा में एक महिला ने विषाक्त सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगडने लगी। इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो परिजन महिला को चिकित्सक के पास ले गये। जहां चिकित्सक ने उसे उपचार के बाद घर भेज दिया। महिला द्वारा विषाक्त सेवन की चर्चा कस्बा में खूब हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।