28 विवि के खिलाड़ी फाइनल में पहुचें
Jaunpur News - अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय किक बाक्सिंग पुरूष प्रतियोगिता में पूविवि के टीम के कई खिलाडि़यों ने फाइनल में जगह बना लिया। फुल कान्टैक्ट एवं प्वाइंट फाइट इवेन्ट में 28 विवि के खिलाड़ी फाइनल में...
जौनपुर। अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय किक बाक्सिंग पुरूष प्रतियोगिता में पूविवि के टीम के कई खिलाडि़यों ने फाइनल में जगह बना लिया। फुल कान्टैक्ट एवं प्वाइंट फाइट इवेन्ट में 28 विवि के खिलाड़ी फाइनल में पहुचें है।
प्वाइंट फाइट इवेन्ट के 52 किलोग्राम भार वर्ग में पूविवि के निजामुद्दीन एवं एमडीयू रोहतक के पंकेश, 57 किलोग्राम भार वर्ग में पूविवि के मो.जुनैद एवं एमडीयू रोहतक के सुपेन्दर, 63 किलोग्राम भार वर्ग में एमडीयू रोहतक के करन नेगी एवं राजीव गांधी विश्वविद्यालय अरूणान्चल प्रदेश के तानुक रिंग, 69 किलोग्राम भार वर्ग में रोहतक के विजय एवं हिमालय विश्वविद्यालय अरूणान्चल प्रदेश के केन्दे मुगली 74 किलोग्राम भार वर्ग में पूर्वान्चल विश्वविद्यालय के मो0 सद्दाम एवं रोहतक के मनोज 84 किलोग्राम भार वर्ग में पूर्वान्चल विश्वविद्यालय के अजहर खान एवं एम0डी0यू0 रोहतक के मनोज के पुल्कित भारद्वाज 84+ किलोग्राम भार वर्ग में एम0डी0यू0 रोहतक के तरूण कुमार एवं पूर्वान्चल विश्वविद्यालय के मो0 मनदीप ने फाइनल मेें प्रवेश किया।
फुल कन्टैक्ट इवेन्ट 51 किलोग्राम भार वर्ग में चण्डीगढ़ विश्वविद्यालय के नीरज जोशी एवं पूर्वान्चल विश्वविद्यालय के सुनील यादव 57 किलोग्राम भार वर्ग में पूर्वान्चल विश्वविद्यालय के संजय प्रसाद एवं विलासपुर विश्वद्यिालय के भूपेन्द्र पटेल 71 किलोग्राम भार वर्ग में बीएचयू वाराणसी के योगेश पाल एवं चण्डीगढ़ विश्वविद्यालय के कार्तिक 75 किलोग्राम भार वर्ग में एमडीयू रोहतक के सुमित एवं चण्डीगढ़ विश्वविद्यालय के विमल 81 किलोग्राम भार वर्ग में पूर्वान्चल विश्वविद्यालय के अंकुश एवं विद्यापीठ वाराणसी के प्रत्युश सिंह ने फाइनल मेें प्रवेश किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।