सहायक आयुक्त ने बड़े किसानों से मिलकर की वार्ता
Jaunpur News - जलालपुर में सहायक आयुक्त अमित कुमार पांडेय ने गेहूं क्रय केन्द्र सलेमपुर का निरीक्षण किया। 6 किसानों से 209.50 कुंटल गेहूं की खरीद की गई। उन्होंने किसानों को प्रेरित किया कि वे 300 कुंटल गेहूं बिक्री...

जलालपुर। सहायक आयुक्त व सहायक निबंधक अमित कुमार पांडेय ने बुधवार को गेहूं क्रय केन्द्र सलेमपुर का निरीक्षण किया। मौके पर 6 किसानो से 209.50 कुंटल की खरीद पाई गई। सहायक आयुक्त ने समिति के बड़े किसान नृपेन्द्र प्रताप सिंह, ओंकारनाथ सिंह , गिरीश सिंह , भानुप्रताप सिंह समेत अन्य किसानो से वार्ता कर उन्हे केन्द्र पर गेंहू बेचने के लिए प्रेरित किया। किसानो ने सहायक आयुक्त से वादा किया कि दो दिन के अंदर तीन सौ कुंटल गेंहू केन्द्र पर बिक्री के लिए लाया जाएगा। सहायक आयुक्त ने एडीओ अवधेश सिंह तथा सचिव मनीष सिंह को निर्देशित किया कि जहाँ आवश्यक हो वहाँ किसानो के घर और खेत से वाहन भेज कर गेंहू खरीदना सुनिश्चित करे। जिला प्रबंधक पीसीएफ से फोन पर बातकर गाड़ी भेजने का निर्देश दिया।उन्होंने उपस्थित किसानो को बताया कि प्रमुख सचिव के आदेशानुसार गेंहू बेचने के लिए अब पंजीकरण और सत्यापन की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है।अत: अब किसानो को गेहू बेचने के संबंध में कोई दिक्कत नही होगी।निरीक्षण मे केन्द्र पर बैनर , इलेक्ट्रॉनिक कांटा,झरना और आवश्यक स्टेशनरी मौजूद पाई गई। केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया कि प्रतिदिन क्षेत्र भ्रमण करते हुए किसानो से संपर्क करें और मानक के अनुरूप गेंहू खरीद के लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करें। इस मौके पर एडीसीओ लालजी, एडीसीओ प्रीति सिंह मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।