District Magistrate Inspects Primary School in Jaunpur Distributes Sweets to Students डीएम ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsDistrict Magistrate Inspects Primary School in Jaunpur Distributes Sweets to Students

डीएम ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण

Jaunpur News - फोटो 14मिक विद्यालय सादनपुर विकास खंड बक्शा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम के पूछे गए हर सवालों का बड़ी बेबाकी से जवाब दिया। खुश होकर डीएम ने बच्च

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 23 April 2025 04:28 AM
share Share
Follow Us on
डीएम ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण

जौनपुर,संवाददाता। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने मंगलवार को दिन में करीब 12 बजे प्राथमिक विद्यालय सादनपुर विकास खंड बक्शा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम के पूछे गए हर सवालों का बड़ी बेबाकी से जवाब दिया। खुश होकर डीएम ने बच्चों में मिठाई बंटवायी। साथ ही निर्देश दिया कि बच्चों को पूड़ा और हलवा भी परोसा जाय। डीएम जब विद्यालय में पहुंचे तो समस्त शिक्षक मौके पर मौजूद मिले। विद्यालय में कुल नामांकन 55 के सापेक्ष 41 छात्र-छात्रायें उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने कक्षा 4 एवं कक्षा 5 में जाकर बच्चों से उनके कक्षा में चल रहे पाठ्यक्रम की जानकारी ली तथा ब्लैक -बोर्ड पर पूर्व में लिखे गये सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के बारे में पूछताछ की। भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, गृह मंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम, आपके प्रदेश का नाम आपके जनपद का नाम एवं हमारे देश का नाम को पढ़वायें। जिसमें कक्षा 4 की छात्रा रिया निषाद, सारिका शर्मा एवं कक्षा 5 की हर्षिता ने प्रश्नों का सही उत्तर दिया। जिससे प्रसन्न होकर जिलाधिकारी ने विद्यालय के सभी बच्चों को अपने हाथों से मिठाई खिलाया, साथ ही उन्होंने बच्चों के लिए ड्राई फ्रूट देते हुए इसका हलवा बनाकर सभी बच्चों को खिलाने एवं उसकी फोटोग्राफ भेजने के लिए प्रधानाध्यापक एवं उपस्थित रसोइयों को निर्देशित किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मनीलाल यादव, प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव रतन अस्थाना व अन्य समस्त उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।