भागवत कथा के पूर्व निकाली गई कलश यात्रा
Jaunpur News - फोटो...08न्दुस्तान संवाद। नगर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के पूर्व बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के पहले कथाव्य

मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के पूर्व बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के पहले कथाव्यास जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी योगेश्वराचार्य महाराज के सानिध्य में विधि विधान से वेदी पूजन किया गया। कलश यात्रा में शामिल पितांबरधारी 108 महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर भगवान श्रीकृष्ण का नाम संकीर्तन करते चल रही थीं। रथ पर स्वामी योगेश्वराचार्य महाराज विराजमान रहे। रथ के आगे श्रद्धालुजन गाजे बाजे संग भगवान का नाम संकीर्तन करते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा के मौके पर हरे राम हरे कृष्ण के संकीर्तन से समूचा नगर गुंजायमान हो गया था। यजमान कैलाश नाथ पाण्डेय सिर पर श्रीमद्भागवत ग्रंथ तथा नीलम पांडेय ने श्रीठाकुर जी की पालकी लेकर चल रही थीं। कलश यात्रा पर नगर की महिलाएं अपने घरों से पुष्प वर्षा कर रही थी। कलश यात्रा कटरा मोहल्ला से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए कथा स्थल राधेश्याम पैलेस पहुंचकर समाप्त हुई। इस मौके पर रमेश चंद पांडेय, मनोज पांडेय, अरुण पांडेय, राजेश पांडेय मुन्ना, सभासद हिरावती पांडेय, आलोक कुमार ऊमरवैश्य पिंटू, पंकज पांडेय, गोपाल केसरी, राजकुमार पांडेय, अरुण पांडेय, संजय चौरसिया, डॉ.सौरभ पांडेय, राकेश ऊमरवैश्य, बृजेश पांडेय, इंजी उमाशंकर गुप्ता, गौरव पांडेय, सुभाष मिश्रा, विकास पांडेय, निष्ठा पांडेय, अमित कुमार पांडेय अन्य रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।