तीन स्कूल मिला बंद, एक प्रधानाघ्यापक निलंबित
Jaunpur News - जौनपुर, संवाददाता। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने शनिवार को आधा दर्जन

जौनपुर, संवाददाता। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने शनिवार को आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया। मुंगराबादशाहपुर में तीन विद्यालय समय से पहले ही बंद मिले। जिसमें एक विद्यालय के हेडमास्टर की लगातार शिकायत मिल रही थी। बीएसए ने पूरे मामले को गम्भीरता से लेते हुए प्राथमिक विद्यालय समसपुर के प्रधानाध्यापक को निलम्बित कर दिया। इसके अलावा कुछ विद्यालयों में सफाई का अभाव दिखा। रंगाई पुताई भी नहीं करायी गयी थी। दो प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। बीएसए मुंगराबादशाहपुर के प्राथमिक विद्यालय रामपुर चौकी में में 12:57, पूर्व माध्यमिक विद्यालय समसपुर में 1:10 एवं प्राथमिक विद्यालय समसपुर में 1:15 बजे पहुंचे थे।
तीनों ही विद्यालय निरीक्षण के दौरान बंद पाए गए। जिसके कारण बीएसए ने तीनों विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक सहित समस्त कार्यरत शैक्षणिक कर्मचारियों का अग्रिम आदेश तक वेतन रोक दिए। सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। बीएसए ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय समसपुर में कार्यरत प्रधानाध्यापक चन्द्रभूषण की लगातार शिकायत मिल रही थी। विद्यालय में समस्त प्रकार की शैक्षणिक एवं अन्य कार्यवाही विभागीय दिशा-निर्देशों के विपरीत की जा रही है। विद्यालय बंद पाए जाने पर प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया। इससे पहले विकासखण्ड सिकरारा के प्राथमिक विद्यालय गोहदा का बीएसए ने औचक निरीक्षण किया। विकासखण्ड सुजानगंज के प्राथमिक विद्यालय नाहरमऊ एवं प्राथमिक विद्यालय कुन्दहा में कक्षा चार के छात्रों से गणित विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछे। छात्रों ने उत्तर सही सही दिया। खण्ड शिक्षा अधिकारी सुजानगंज को खण्ड विकास अधिकारी सुजानगंज से समन्वय स्थापित करते हुए विद्यालय प्रांगण की साफ सफाई के लिए निर्देशित किया। बीएसए ने प्रधानाध्यापक से रंगाई-पुताई सात दिनो के भीतर कराकर साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण प्रस्तुत किए जाने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय कुंदहा के वित्तीय अभिलेख अद्यतन नहीं पाए गए। विद्यालय में नामांकित कुल 96 छात्रों के सापेक्ष 46 छात्र विद्यालय में उपस्थित मिले। विद्यालय का रसोईघर अत्यन्त गंदा पाया गया एवं विद्यालय का भोजन लकड़ी के ईंधन से बनता हुआ पाया गया। विद्यालय में मिली खामियों के कारण प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।