1500 बेरोजगारों ने लिया हिस्सा, 549 को मिली नौकरी
Jaunpur News - जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्दिकपुर के परिसर में शुक्रवार को वृहद

जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्दिकपुर के परिसर में शुक्रवार को वृहद अप्रेटिंस एवं रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें आए कुल 1500 बेरोजगारों में से 549 को नौकरी मिली। चयनित होने के बाद इन युवाओं के चेहरे पर मुस्कान दिखी। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव की मौजूदगी में हुए रोजगार मेले में आईटीआई के प्रशिक्षणार्थियों को टैबलेट भी वितरित किया गया, इसके बाद रोजगार पाने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। मंत्री ने राजकीय आईटीआई के विद्युत कनेक्शन को शहरी अंचल से जोड़ने के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया तथा ऑडिटोरियम, महिला आईटीआई बिल्डिंग, केंद्रीय विद्यालय का शुभारंभ जल्द प्रारंभ किये जाने की बात कही गई।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने राज्यमंत्री को अंगवस्त्रम भेंट किया। अभ्यर्थियों को स्वस्थ रहने के मूल मंत्र दिए। वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से संचालित नवनिर्मित कौशलम केंद्र का निरीक्षण कर मशीनों के बारे में जानकारी ली। राजकीय आईटीआई शाहगंज के के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार, भाजपा नेता सुरेंद्र सिंहानिया, करंजाकला ब्लॉक के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकेशर पाल, आईआईए के अध्यक्ष बृजेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मनीष कुमार पाल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।