कैबिनेट मंत्री का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
Jaunpur News - फोटो---09रकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद का शनिवार को निषाद पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष अरविंद सोनकर की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर

जलालपुर। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद का शनिवार को निषाद पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष अरविंद सोनकर की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। वह वाराणसी से काफिले के साथ शाहगंज के विधायक रमेश सिंह के घर जा रहे थे। अचानक उनका काफिला जलालपुर कस्बा स्थित ब्लाक अध्यक्ष के आवास पर पहुंचा। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि सरकार विकास की तमाम योजनाएं चला रही हैं। आप लोग आम जनता को योजनाओं के बारे बताएं। जिससे जनता को योजनाओं का लाभ मिल सके। इस मौके पर उमानाथ नागर, रामआसरे नागर, प्रधान ज्ञानदास मौर्य, सतीश मास्टर, ज्ञान सोनकर, शोभनाथ निषाद, रामआसरे निषाद, संजना देवी, आरती सोनकर, सत्यप्रकाश, कल्लू सोनकर, शिवकुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।