Mission Teaching Dialogue Honoring Teachers and Students in Jaunpur शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी में शिक्षकों को किया गया सम्मानित , Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsMission Teaching Dialogue Honoring Teachers and Students in Jaunpur

शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी में शिक्षकों को किया गया सम्मानित

Jaunpur News - फोटो--09 मिशन शिक्षण संवाद का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल रहे। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना की। राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 11 April 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी में शिक्षकों को किया गया सम्मानित

जौनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से गुरुवार को चांदमारी स्थित एक हाल में शिक्षक, छात्र, अभिभावकों को सम्मानित करने के लिए मिशन शिक्षण संवाद का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल रहे। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना की। राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में टॉप-10 रैंक छात्रों व नये ऊर्जावान शिक्षकों को सम्मानित किया। शिक्षा संस्कार और संस्कृति के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय देवापट्टी, कंपोजिट विद्यालय गौहर, प्राथमिक विद्यालय रखवा और राधे केशव की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। खेल क्षेत्र में प्रदेश में परचम लहराने वाले व्यायाम शिक्षकों एवं अनुदेशकों रविचंद्र यादव, प्रियंका राजपूत, राकेश यादव एवं अन्य शिक्षकों को सम्मानित किया गया। संगोष्ठी में वाराणसी से राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त रविन्द्र सिंह, सरिता राय एवं नीलम पाठक, भदोही से राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त आशीष सिंह, ज्योति कुमारी, अरविंद पाल, विनोद कुमार, प्रयागराज से अंतरिक्ष शुक्ला एवं शत्रुंजय शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्योति मिश्रा, राकेश सिंह, शिवम सिंह, सौम्या सिंह, ज्ञानेश्वर प्रजापति, रमेश यादव, केशव सिंह, मिहिर यादव , रागिनी गुप्ता, अशोक कुमार आदि रहे। राजेश कुमार उपाध्याय ने सभी के प्रति आभार जताया। संचालन नुपुर श्रीवास्तव ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।