पेंशनरों और शिक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन
Jaunpur News - फोटो---03ओर से पारित किए गए वित्त विधेयक 2025 को लेकर जताए नाराजगी 0 प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा जौनपुर

जौनपुर, संवाददाता। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन केंद्र सरकार की ओर से वित्त विधेयक 2025 के पारित किए जाने नाराज हैं। मंगलवार को कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। अध्यक्ष सीबी सिंह एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपद अध्यक्ष अरविंद कुमार शुक्ल की संयुक्त अध्यक्षता में विरोध सभा कर प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।
अध्यक्ष ने कहा कि वित्त विधेयक से पेंशनर्स को वेतन आयोग एवं महंगाई राहत से डी-लिंक (अलग) करने की सरकार की साजिश है। उन्होंने आगाह करते हुए संघर्ष के लिए सभी पेंशनर्स शिक्षक को एकजुट होकर विरोध करने का आह्वान किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपद अध्यक्ष अरविंद कुमार शुक्ल ने सरकार के पेंशनर्स, शिक्षक एवं कर्मचारी विरोधी नीतियों का विरोध किया। पेंशनर्स आन्दोलन को हर स्तर पर सहयोग करने का आश्वासन दिया। माध्यमिक शिक्षक संघ के जनपद अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने सरकार की पेंशनर्स, कर्मचारी एवं शिक्षक के विरोध में किए जा रहे निर्णय की आलोचना की। पेंशनर्स आन्दोलन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला मंत्री कृपाशंकर उपाध्याय ने मा॔गों से संबंधित ज्ञापन को पढ़कर सभा में पास कराया गया। सभा में पारित ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह को सौंपा। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को तत्काल भेजे जाने की मांग की। इस मौके पर राकेश कुमार श्रीवास्तव, सत्यदेव सिह, ओकांर नाथ मिश्र, अशोक कुमार मौर्य, आशाराम, रविचंद्र यादव, रमाशंकर पाठक, मंजूरानी राय, कांति सिंह, अंजू यादव आदि लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।