Sunbeam School Students Explore Career Awareness at Veer Bahadur Singh Purvanchal University करियर अवेरनेस प्रोग्राम का हुआ आयोजन, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsSunbeam School Students Explore Career Awareness at Veer Bahadur Singh Purvanchal University

करियर अवेरनेस प्रोग्राम का हुआ आयोजन

Jaunpur News - 0 पीयू के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग में हुआ आयोजननियरिंग विभाग में हुआ आयोजन जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इं

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 11 May 2025 02:59 AM
share Share
Follow Us on
करियर अवेरनेस प्रोग्राम का हुआ आयोजन

जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान में सनबीम स्कूल जौनपुर के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को शैक्षणिक भ्रमण किया। इसका उद्देश्य करियर अवेयरनेस एवं विद्यार्थियों को उच्च तकनीकी शिक्षा, नवाचार और शोध कार्यों की वास्तविक कार्य प्रणाली से अवगत कराना था। विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (आईओटी, डाटा साइंस, एआई एमएल) एवं इंजीनियरिंग संस्थान के अन्य विभागों का अवलोकन किया। पुस्तकालय, प्रयोगशालाओं, अनुसंधान केंद्रों एवं प्रोजेक्ट वर्क्स को देखने के दौरान उन्हें शिक्षकों और शोधकर्ताओं से संबंधित तकनीकी जानकारी दी गई। विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय परिसर में स्थित पुस्तकालय, स्टेडियम एवं सरोवर का भी भ्रमण किया।

इस मौके पर इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.रवि प्रकाश ने तकनीकी शिक्षा के महत्व और करियर की संभावनाओं पर व्याख्यान दिया। भ्रमण के दौरान सनबीम स्कूल के शिक्षकों ने विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार प्रकट करते हुए इस प्रकार के आयोजनों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए लाभकारी बताया। डॉ. प्रवीण कुमार सिंह, डॉ. मोहम्मद अनीश, सुधीर सिंह, डॉ. विशाल यादव, पूनम सोनकर, प्रेमचन्द्र यादव आदि लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।