TD College Launches 5-Day Scout Guide Training Camp to Foster Skills and Environmental Awareness स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsTD College Launches 5-Day Scout Guide Training Camp to Foster Skills and Environmental Awareness

स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

Jaunpur News - जौनपुर में टीडी कॉलेज में 5 दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया गया। प्राचार्य प्रो. रामआसरे सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की और स्काउट गाइड के उद्देश्यों पर चर्चा की। प्रशिक्षण में कौशल...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 24 April 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

जौनपुर। टीडी कॉलेज में बुधवार को पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रामआसरे सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन तथा झंडारोहण किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान का परिश्रम भविष्य का आधार है। रोवर्स रेंजर्स, स्काउट गाइड निरंतर क्रियाशील रहे। कौशलों का विकास करते रहे। विभागाध्यक्ष प्रो. सुधांशु सिन्हा ने विभाग की विविध उपलब्धियां से अवगत कराया। पांच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स की विविध पहलुओं के बारे में अवगत कराया गया। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रोवर रेंजर्स कमिश्नर प्रो. अजय कुमार दुबे ने कहा कि स्काउट गाइड का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और विद्यार्थियों के चरित्र, स्वास्थ्य, कौशल विकास के साथ सेवा की भावना के विकास द्वारा एक योग्य नागरिक बनाना है। प्रो. रीता सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड समाज एवं राष्ट्र के प्रति जागरूक बनाना है। इस मौके पर प्रो. श्रद्धा सिंह, डॉ. अरविंद कुमार सिंह, डॉ. प्रशांत कुमार पांडेय, डॉ. सीमांत राय, डॉ. वैभव सिंह, डॉ. सुलेखा सिंह आदि उपस्थित रहे। प्रशिक्षक राकेश कुमार मिश्रा, नितेश प्रजापति एवं खुशबू ने मार्च पास्ट, गांठबंधन, किम्स गेम, नाट्य और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। स्काउट और गाइड ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। डॉ. वैभव सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।