UP Board Exam 2025 Over 8 000 Students Absent 2 927 on Last Day इंटर छात्रों के अंग्रेजी विषय में 28 सौ परीक्षार्थी अनुपस्थित, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsUP Board Exam 2025 Over 8 000 Students Absent 2 927 on Last Day

इंटर छात्रों के अंग्रेजी विषय में 28 सौ परीक्षार्थी अनुपस्थित

Jaunpur News - अंतिम दिन दोनों पालियों में दो हजार 927 परीक्षार्थी गैर हाजिर सर्वाधिक 75 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाएगए। दूसरी पाली में सर्वाधिक इंटरमीडिएट के सर्वाधिक

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 13 March 2025 02:48 AM
share Share
Follow Us on
इंटर छात्रों के अंग्रेजी विषय में 28 सौ परीक्षार्थी अनुपस्थित

जौनपुर, संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा के अंतिम दिन बुधवार को दोनों पालियों में दो हजार 927 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। पहली पाली में सर्वाधिक 75 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाएगए। दूसरी पाली में सर्वाधिक इंटरमीडिएट के सर्वाधिक परीक्षार्थी दो हजार 827 अनुपस्थित रहे। परीक्षा समाप्त होने पर जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। सुबह की पाली में हाईस्कूल के छात्रों का उर्दू विषय की परीक्षा थी। इसमें एक हजार 455 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। लेकिन परीक्षा में एक हजार 380 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हो सके। 75 परीक्षार्थी ऐसे रहे जिन्होंने परीक्षा नहीं दी। हाईस्कूल के छात्रों का गुजराती विषय का पेपर था। जिसमें दो परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जो कि परीक्षा दिए। सुबह की ही पाली में इंटरमीडिएट के छात्रों का व्यवसायिक वर्ग विषय का पेपर था। इसमें 16 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिसमें फल व खाद्य संरक्षण विषय में 81 में 80, परिधान संरचना एवं सज्जा के लिए 80 में सभी परीक्षा दी। पाक शास्त्र में तीन में से तीनों परीक्षा में शामिल हुए। धुलाई रंगाई में आठ में आठों उपस्थित रहे। टेक्सटाइल डिजाइन में 40 में 39, बुनाई तकनीकी में पांच में पांच परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। नर्सरी शिक्षण में नौ में पांच, रंगीन फोटोग्राफी में 62 में 58, रेडियो एवं रंगीन टीवी विषय के लिए 81 में 77, आटो मोबाइल में आठ में आठ परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। डेयरी प्रौद्योगिकी में 14 में 14, आशुलिपिक टंकण में 10 में 10, टंकण हिंदी व अंग्रेजी में 26 में 24 और बहीखाता एवं लेखाशास्त्र विषय के लिए मात्र परीक्षार्थी पंजीकृत था जो परीक्षा में शामिल हुआ। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के छात्रों का अंग्रेजी विषय का पेपर था। इसके लिए 64 हजार 827 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें दो हजार 827 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। इसके अलावा कृषि गणित के लिए 384 परीक्षार्थियों में से 377 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। सात परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। कृषि रसायन के लिए 272 परीक्षार्थियों में से 270 ने परीक्षा दी। जबकि दो परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

बाक्स--

यूपी बोर्ड परीक्षा में अब तक लगभग आठ हजार परीक्षार्थी अनुपस्थित

जौनपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 बुधवार को बारहवें दिन समाप्त हो गई। इतने दिनों तक चली परीक्षा में हाईस्कूल के चार हजार 200 और इंटरमीडिएट के लगभग तीन हजार 800 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। इसके अलावा पहले दिन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के एक-एक छात्र नकल करते पकड़े गए थे। जिनके खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया। हाईस्कूल में 74 हजार 938 परीक्षार्थी में 35 हजार 574 बालक व 37 हजार 364 बालिका व इंटरमीडिएट में 80 हजार 164 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 39 हजार 385 बालक व 40 हजार 87 बालिकाएं थीं। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए दो कंट्रोल रूम प्रभारी ब्रह्मजीत यादव और प्रभाकर सिंह रहे। इसके अलाव छह हजार परीक्षक लगाए गए थे। इसके अलावा 218 स्टैटिक मजिस्ट्रेट व इतने ही बाहृा केंद्र व्यवस्थापक 23 सेक्टर, छह जोनल व छह सचल दल लगाए गए थे।

कोट--

यूपी बोर्ड की परीक्षा 218 केंद्रों पर पूरी पारदशिता, नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो गया। शिक्षा विभाग के अलावा जिला व पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा।

राकेश कुमार, डीआईओएस, जौनपुर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।