शिक्षक संघ की बैठक में सदस्यता अभियान पर चर्चा
Jaunpur News - जौनपुर में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई। जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में सदस्यता अभियान पर चर्चा की गई। डीआईओएस ऑफिस में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन का आह्वान किया गया।...

जौनपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक शनिवार को नगर पालिका इंटर कॉलेज जौनपुर में हुई। जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की गई। डीआईओएस ऑफिस में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए आंदोलन का आह्वान किया गया। प्रांतीय मंत्री अजय प्रकाश सिंह ने सदस्यता अभियान में जुड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुधाकर सिंह ने भविष्य के संघर्ष के लिए पुरानी पेंशन, तदर्थ अध्यापकों के भुगतान के संबंध में कार्यालय पर संघर्ष के लिए सबको जुटने की अपील की। संचालन जिलामंत्री दिनेश चक्रवर्ती ने किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष प्रवीण पांडेय, संगठन मंत्री जय प्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष अवधेश सिंह, संदीप सिंह, अखिलेश चंद्र, डॉ. सुनील कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री अखिलेश सिंह, वीरेंद्र भारती, रवि शंकर सिंह, देवी प्रसाद पांडेय, सुधीर राय, दयाशंकर सिंह, मनोज प्रजापति, देवेंद्र यादव, अरविंद यादव, राजेश मिश्रा आदि लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।