खेतासराय में साप्ताहिक बंदी का नहीं है असर
Jaunpur News - खेतासराय में साप्ताहिक बंदी का असर स्थानीय दुकानदारों पर नहीं पड़ा। सोमवार को अधिकांश दुकानें खुली रहीं, जबकि प्रशासन ने इस दिन को बंदी का दिन निर्धारित किया था। व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय...

खेतासराय। स्थानीय नगर पंचायत में साप्ताहिक बंदी का असर स्थानीय दुकानदारों पर नहीं है। सोमवार को साप्ताहिक बंदी होने के बावजूद अधिकांश दुकानें खुली रहीं। व्यापार मंडल के लोगों की मानें तो प्रशासन ने नगर पंचायत में बाजार का साप्ताहिक बंदी सोमवार को सुनिश्चित किया है। दूर दराज के दुकानदार इस दिन अपनी दुकानें तो बंद रखते हैं। लेकिन अधिकतर स्थानीय निवासी दुकानदारों की दुकानें सोमवार को भी खुली रहती हैं। बंदी के दिन दुकानें खोलने पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा ने खेद जाहिर किया है। उन्होंने साप्ताहिक बंदी का अनुपालन करने का व्यापारियों से अनुरोध किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।