ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
Jaunpur News - शाहगंज रेलवे स्टेशन पर एक विवाहिता की मौत हो गई। 22 वर्षीय रेश्मा देवी अपने पति के साथ दिल्ली जाने के लिए स्टेशन पहुंची थी। कैफियत एक्सप्रेस पर चढ़ते समय उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे गिर गई।...

शाहगंज। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक विवाहिता की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के खनजहापुर गांव निवासी 22 वर्षीय रेश्मा देवी पत्नी राजन बुधवार की शाम घर से दिल्ली जाने के लिए दोनों पति-पत्नी स्टेशन पर आये थे। जैसे ही कैफियत एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर तीन पर आयी। महिला चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से ट्रेन के नीचे आ गई। जिसके चलते गंभीर रूप से घायल हो गई। यात्रियों की सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी चौकी इंचार्ज प्रमोद गुप्ता ने आनन-फानन में इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।