15-Year-Old Girl Assaulted and Raped in Jhansi Police Launch Investigation उल्दन में झाड़ियों में घसीटकर किशोरी से दरिंदगी, Jhansi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi News15-Year-Old Girl Assaulted and Raped in Jhansi Police Launch Investigation

उल्दन में झाड़ियों में घसीटकर किशोरी से दरिंदगी

Jhansi News - झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। भंडारे से लौटते समय युवक ने उसे जबरन झाड़ियों में खींचकर बलात्कार किया और मारपीट कर बेहोश छोड़ दिया। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीThu, 1 May 2025 09:45 AM
share Share
Follow Us on
उल्दन में झाड़ियों में घसीटकर किशोरी से दरिंदगी

झांसी (उल्दन), संवाददाता उल्दन थाना क्षेत्र में दरिंदगी का मामला सामने आया है। बीती देर रात भंडारे में शामिल होकर घर जा रही किशोरी को युवक जबरन झाड़ियों में घसीटकर ले गया। वहां उसके बलात्कार की घटना को अंजाम दे डाला। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और बेहोशी हालत में छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उल्दन थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात कोई धार्मिक स्थल पर भंडारा था। एक 15 वर्षीय किशोरी भी उसने में शामिल होने गई थी।

देर वह खाना खाकर लौट रही थी। तभी पहले से रास्ते में घात लगाए बैठा एक युवक उसे पकड़कर झाड़ियों में खींच ले गया। उसने छुड़ाने का प्रयास किया। लेकिन, युवक ने उसके साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दे डाला। किशोरी ने शोर मनाया तो उसके साथ मारपीट की। जिससे वह बेसुध हो गई। बेहोशी हालत में छोड़कर आरोपी वहां से भाग निकला। देर रात जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने उसकी तलाश की। भंडारा स्थल पर पूछने गए तो पता चला कि वह तो काफी समय से चली गई। जब परिजन लौट रहे थे तभी झाड़ियों में बेटी को बेहोशी हालत में देख दंग रह गए। उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे। आनन-फानन में उसे घर लेकर आए। वहां होश में लाकर पूछताछ की तो पीड़ितों ने आपबीती सुनाई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घटना स्थल का जाजया लिया। थाना प्रभारी दिनेश कुरील ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी राहुल कुशवाहा निवासी सेमरी गुरसरांय के विरुद्ध पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उसके चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजी गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। संबंधित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। साहब, बेटी सेबुध पड़ी थी पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया कि रात को बेटी खाना खाकर घर लौट रही थी। रास्ते में आरोपी राहुल कुशवाहा उसे पकड़कर जबरन झाड़ियों में ले गया और उसके साथ रेप किया। इससे बेटी बेसुध हो गई। तब आरोपी मौके से भाग गया। रात में काफी देर तक जब घर नहीं लौटी तो परिजन भंडारा स्थल पर पहुंच गए। रास्ते में झाड़ियों के पास बेटी को बेसुध मिली। होश में आने के बाद पीड़िता ने आपबीती बताई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।