25 अप्रैल तक करा सकेंगे अग्निवीर भर्ती मे ऑन लाइन पंजीकरण
Jhansi News - अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि बढ़कर 25 अप्रैल 2025 हो गई है। पहले यह तिथि 10 अप्रैल थी। भर्ती में शामिल 12 जिलों के अभ्यार्थी विभिन्न श्रेणियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पात्रता 17 से...

झांसी,संवाददाता अग्निवीर की भर्ती के लिए सीईई-2025 के लिए ऑन लाइन पंजीकरण की तिथि बढ़कर 25 अपै्रल हो गई है। रक्षा शाखा विभाग के अनुसार भर्ती वर्ष 2025-26 के लिए अग्निवीर और जूनियर कमीशन अधिकारी/अन्य रैंक की भर्ती के लिए ऑन लाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम(सीईई)े लिए पंजीकरण की तिथि पहले 10 अप्रैल तय की गई थी।
सेना भर्ती कार्यालय आगरा के तहत आने वाले अलीगढ़, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, झांसी, कासगंज, ललितपुर, मैनपुरी, मथुरा सहित कुल 12 जिलों के अभ्यार्थियों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क व स्टोर कीपर, अग्निवीर टे्रड्समैन 10वीं पास व 8वीं पास श्रेणियों के रूप में भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इसमें साढे 17 से 21 साल की आयु वर्ग के अभ्यार्थी पंजीकरण के लिए पात्र है। पॉलीटेक्निक और आईटीटाई डिप्लोमाधारक अतिरिक्त बोनस अंकों के साथ अग्निवीर तकनीकी ट्रेड में प्रवेश के लिए पात्र है। ऑन लाइन सीईई परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। सभी अभ्यार्थी पात्रता के आधार पर अग्निवीर प्रवेश की किसी भी दो श्रेणियों के लिए आवेदन कर अलग-अलग आवेदन कर सकते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।