गर्मी शुरू होते ही शहर के लगे वॉटर एटीएम संचालित करने के आदेश
Jhansi News - झांसी में गर्मी के मौसम में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड ने वॉटर एटीएम बूथ संचालित करने का आदेश दिया है। मोहम्मद कमर ने सभी वॉटर एटीएम की नियमित...
झांसी,संवाददाता गर्मी शुरू होते ही नगरीय क्षेत्र में झांसी स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित वॉटर एटीएम बूथ संचालित करने के आदेश जारी किए गए है। इतना हीं नियमित रूप से शहरियों को शुद्ध शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अफसरों को नियमित मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी सौँपी गई है।
भीषण गर्मी में हर साल नगर निगम प्रशासन शहर में प्याऊ की व्यवस्था कराता आया है। इसको लेकर नगर निगम प्रशासन ठेका जारी करता था। शहरियों को नियमित शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा शहर में एटीएम बूथ लगाने की परियोजना शुरू की गई थी। इसमें शहर के चुनिंदा स्थानों पर वॉटर एटीएम बूथ की व्यवस्था कर दो मोबाइल एटीएम की सुविधा शहरियों को दी गई है। एक अप्रैल से एक बार फिर वॉटर एटीएम की सुविधा को लेकर स्मार्ट सिटी के अपर मुख्य कार्यकारी अफसर मोहम्मद कमर ने सभी वॉटर एटीएम की रंगाई-पुताई के साथ संचालन करने के आदेश दिए है। मोहम्मद कमर ने बताया कि सभी वॉटर एटीएम पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने व लोगों को दिक्कत न हो, इसके लिए अफसरों को मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अफसर नियमित तौर पर प्रतिदिन वॉटर एटीएम की जांच करेंगे।
यहां लगे है शहर में वॉटर एटीएम
स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद कमर ने बताया कि शहर में खण्डेराव गेट, जीआईसी कालेज, मैन बस स्टैण्ड, जेल चौराहा, इलाइट चौराहा, बीकेडी चौराहा, सीपरी बाजार के साथ दो मोबाइल एटीएम संचालित किए गए है। शहरियों को घर पर पानी उपलब्ध कराने के लिए स्मार्ट सिटी कार्यालय से सम्पर्क करने पर मोबाइल एटीएम का लाभ शहरियों को मिल सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।