बबीना में भीषण आग से 12 खोखा-खोमचे, दुकानें जलकर राख
Jhansi News - झांसी के बबीना क्षेत्र के बसई कस्बे में बीती रात हाट बाजार में भीषण आग लग गई। आग से सब्जी, जूता, राशन, इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें जलकर राख हो गईं। आग के कारण 25-26 लाख का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण...
झांसी (बबीना), संवाददाता बबीना थाना क्षेत्र के गांव बडोरा से सटे मध्य प्रदेश के बसई में बीती रात हाट बाजार के करीब खोखा-खोमचों और कच्ची-पक्की दुकानों में भीषण आग लग गई। धुआं और लपटों से आसपास का इलाका दहल उठा। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक सब्जी, जूता, राशन इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें जलकर राख हो चुकी थी। आग से करीब 25-26 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। वहीं इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। झांसी के बबीना क्षेत्र के बडोरा गांव से सटे मध्य प्रदेश के बसई कस्बे में बारधुवा रोड किनारे स्थित हाट बाजार है।
इसी के करीब लोग खोखा-खोमचे, कच्ची-पक्की दुकानों में व्यापार करते हैं। यहां सब्जी, जूते, राशन, इलेक्ट्रॉनिक सहित अन्य की दुकानें हैं। बीती देर रात अचानक सब्जी की दुकान में आग लग गई। धुआं और लपटों से आसपास का इलाका दहल उठा। लोगों ने अपने साधनों से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, वह और भड़क गई। गर्म हवाओं की वजह से आग ने अन्य दुकानों को भी अपने आगोश में ले लिया। लपटें इतनी तीखी थी कि लोग पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके। सूचना पर बसई थाने के उपनिरीक्षक सच्चिदानंद शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे। इस बीच प्रधान आरक्षक सुरेंद्र शर्मा, आरक्षक सुरेंद्र ग्वाला, विपिन, प्रवेंद्र, अभिषेक और लक्ष्मीनारायण भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों की मदद से पानी के टैंकर,बाल्टियों से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, तब तक आग राशन, जूता, इलेक्ट्रॉनिक सहित अन्य जगह फैल चुकी थी। मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। लेकिन, आग नहीं बुझी। इसी बीच बबीना से दो और पिछोर से एक दमकल गाड़ी मौके पर पहुंचीं। करीब तीन-चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन, तब तक दुकानदारों का काफी नुकसान हो चुका था। दुकानों ने बताया कि आग से करीब 25 से 26 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस की मानें तो जांच की जा रही है। सबसे ज्यादा जूता की दुकानें जलीं दुकानदारों की मानें तो यहां खोखा-खोमचे से लेकर अन्य दुकानों मे जूता का व्यापार होता था। बीती रात आग लगने के बाद सबसे ज्यादा इसी को नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार सबसे अधिक नुकसान जूते के व्यापारी को हुआ है। जिसकी दुकान में रखा पूरा सामान जल गया। व्यापारियों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है। बोली, पुलिस बसई थाने के उपनिरीक्षक सच्चिदानंद शर्मा ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, फिलहाल शॉर्ट सर्किट या किसी असावधानी को कारण माना जा रहा है। इसी के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।