नेशनल हाईवे के पूर्वी तिराहे पर नहीं थम रहे हादसे
Kannauj News - छिबरामऊ में पूर्वी तिराहे पर लगातार हादसे हो रहे हैं। जाम में फंसे वाहन चालक परेशान हैं। मेजर जंक्शन का निर्माण अभी तक शुरू नहीं हुआ है। एक प्राइवेट बस नियंत्रण खोकर साइन बोर्ड से टकरा गई। पिछले कुछ...

छिबरामऊ, कन्नौज। नगर में नेशनल हाईवे के पूर्वी तिराहे पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसके साथ ही यहां पल-पल पर लगने वाले जाम में फंसकर वाहन चालक बेहाल हो जाते हैं। इन समस्याओं से निजात पाने के लिए प्रस्तावित मेजर जंक्शन का निर्माण अब तक नहीं शुरू हो पाया है। मेजर जंक्शन वाली जगह पर अब प्राइवेट बसें खड़ी होने लगी हैं। तालग्राम रोड पर चलने वाली एक प्राइवेट बस यहां पर पार्किंग के लिए आ रही थी तभी चालक उसे पर नियंत्रण खो बैठा और उसकी बस राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साइन बोर्ड से जा टकराई इससे बोर्ड तिरछा हो गया और वहां पर खड़े लोगों ने भाग कर जान बचाई।
मालूम हो कि पूर्वी बाईपास तिराहा पर जंक्शन बनाने के लिए 31 मई को हाईकोर्ट के आदेश के बाद 19 जून को ज़िला प्रशासन ने यहां पर अधिग्रहीत की गई दुकानों को तोड़ कर अतिक्रमण हटवा दिया था और मेजर जंक्शन बनाने के लिए मुक्त कराई गई जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के हवाले कर दी थी। लेकिन मलबा हट जाने के बावजूद अभी तक इस स्थान पर मेजर जंक्शन बनाने का कार्य शुरू नहीं हुआ है। इस स्थान पर जल्दी में ही दो एक्सीडेंट हुए जिसमें उपासना पुत्री रमेश सिंह व बाबूराम शाक्य पुत्र करोड़ीलाल दोनों लोगों की मौक़े पर ही मौत हो गई थी। इसी तरह इस स्थान पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। सौरिख व तालग्राम रोड से आने वाले बड़े डम्परों व कंटेनरों को हाइवे पर चढ़ने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इनके टायर फटने की घटनाएं आम बात हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।