राजस्व टीम ने जेसीबी से हटवाया अवैध कब्जा
Kausambi News - सिराथू तहसील प्रशासन ने शनिवार को अवैध कब्जे पर कार्रवाई की। जेसीबी के माध्यम से बंजर भूमि से कब्जा हटवाया गया। कब्जाधारकों को चेतावनी दी गई कि पुनः कब्जा करने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। यह कार्रवाई...
बंजर भूमि पर हुए अवैध कब्जे पर तहसील प्रशासन ने शनिवार को कार्रवाई की। जेसीबी से अवैध कब्जा हटवाया गया। साथ ही कब्जा धारक को चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा कब्जा किया गया तो एफआईआर दर्ज कराकर कार्रवाई कराई जाएगी। सिराथू तहसील प्रसाशन ने शनिवार को पुलिस फोर्स के साथ साढ़ो गांव के मजरा श्री का पूरा पहुंचे तहसीलदार अनंत राम अग्रवाल ने भूमि पर किए गए निर्माण को जेसीबी से गिरवा दिया। कार्रवाई के दौरान कब्जदारों में खलबली मची रही। श्री का पूरा गांव में बंजर खाते में दर्ज एक बीघा भूमि पर गांव के राजेंद्र कुमार पुत्र सेवक, रामआसरे पुत्र कंधई, लोकनाथ पुत्र शिवमोहन, पवन कुमार पुत्र राजेंद्र, राम लखन पुत्र दुलारे ने अवैध रूप से कब्जा कर बाउंड्री वॉल का निर्माण कर टीनशेड डाल लिया था। एक महीने पहले ग्रामीणों ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी से करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर डीएम ने एसडीएम योगेश कुमार गौड़ को कार्रवाई का निर्देश दिया था। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार अतुल कुमार वर्मा, राजस्व निरीक्षक प्रदीप सिंह, लेखपाल शैलेश सोनकर, मुकेश पटेल, विनोद पाल, जीतलाल, विनोद कुमार, रवि विश्वकर्मा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।