Annual Urs of Hazrat Jamal Shah Qawwali Night Celebrations in Talgram हजरत जमाल शाह के 15 वें उर्स में अकीदतमंदों की उमड़ी भीड़, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsAnnual Urs of Hazrat Jamal Shah Qawwali Night Celebrations in Talgram

हजरत जमाल शाह के 15 वें उर्स में अकीदतमंदों की उमड़ी भीड़

Kannauj News - तालग्राम में हजरत जमाल शाह रहमतुल्लाह अलैह की 15वें वार्षिक उर्स में जवाबी कव्वाली का आयोजन किया गया। कानपुर और दिल्ली के कव्वालों ने कलाम पेश किया, जिससे लोगों ने खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 10 May 2025 11:34 PM
share Share
Follow Us on
हजरत जमाल शाह के 15 वें उर्स में अकीदतमंदों की उमड़ी भीड़

तालग्राम, संवाददाता। हजरत जमाल शाह रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर 15 वें एक दिवसीय सालाना उर्स में शुक्रवार की रात मजार पर जवाबी कव्वाली का आयोजन किया गया। कानपुर और दिल्ली से आए कव्वालों ने कलाम पेशकर लोगों की खूब वाहवाही लूटी। शुक्रवार की रात ग्राम गदनापुर काजी के गुलहारा पर हजरत जमाल शाह की मजार पर 15 वें सालाना उर्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया, चेयरमैन मोहसिन खान उर्फ जानू खान ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कानपुर के कव्वाल शरीफ परवाज और दिल्ली की मशहूर कव्वाला उजमानाज के बीच जवाबी मुकाबला हुआ। कव्वाल शरीफ परवाज ने कलाम ‘काफिरे इश्क ने क्या से क्या कर दिया, तेरे गम से मुझे फुर्सत न हुई न होगी... सुनाया।

जवाब में उजमा नाज ने ‘अल्लाह ने बख्शे हैं हमें दो-दो सहारे, ख्वाजा भी हमारे, वारिस भी हमारे...। इसके अलावा कव्वाल और कब्बाला के जवाबी मुकाबला देखने के लिए लोग रात भर तालियां बजाने को मजबूर रहे कव्वालों के कलाम को सुनने के लिए अकीदतमंदों का जमावड़ा लगा रहा। उर्स कमेटी के सदर मो नसीम ने बताया उर्स प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है। इस मौके पर कमेटी के सदर शीबू क़ुरैशी, नूर अहमद क़ुरैशी, बसीम मंसूरी, सुलेमान खां, आरिफ, इकरार, राजू, सहीम, रानू के अलावा पूर्व अध्यक्ष दिनेश यादव, हरनाथ सिंह राजपूत के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।