नहर में तैरता मिला ग्रामीण का शव, परिजनों में मचा कोहराम
Kannauj News - इंदरगढ़, संवाददाता। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव के निकट से निकली निचली गंग

इंदरगढ़, संवाददाता। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव के निकट से निकली निचली गंग नहर में शनिवार की सुबह एक ग्रामीण का शव तैरता मिला। शव मिलने की जानकारी पर पहंुची इंदरगढ़ थाना पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकालकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
लक्ष्मणपुर गांव निवासी राम लडै़ते (50) पुत्र आत्माराम शुक्रवार की शाम को घर से खाना खाने के बाद टहलने के लिए खेतों की तरफ निकल गए थे। जब देर रात तक वह वापस नहीं आए, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। पर उनका पता नहीं चल सका। शनिवार की सुबह जब कुछ ग्रामीण टहलने के लिए नहर की तरफ गए, तो उसका शव नहर में तैरता मिला। शव मिलने की जानकारी पर परिजन व इंदरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहंुच गई। ग्रामीण की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकालकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मामले में इंदरगढ़ थानाध्यक्ष पारूल चैधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले मंे परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।