मामूली बात को लेकर दबंगों ने युवक को पीटा, हालत गंभीर
Kannauj News - तालग्राम गांव में मामूली विवाद के बाद चार लोगों ने मिलकर रिंकू नाम के युवक पर गंभीर हमला किया। युवक को बेहरहमी से मारा गया और मरणासन्न अवस्था में छोड़ दिया गया। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया,...

तालग्राम, संवाददाता। दो दिन पहले मामूली कहासुनी को लेकर गांव के चार लोगों ने मिलकर युवक को पकड़ कर बेहरहमी से मारपीट कर मरणासन्न अवस्था में छोड़ कर भाग निकले। परिजनों को घटना की जानकारी होने पर आनन फानन में घायल युवक को सीएचसी भर्ती कराया। जहां से उसे नाजुक हालत में मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। थाना क्षेत्र के ग्राम बिरियन नगला निवासी शिवकिशोर ने बताया कि बीते गुरुवार को गांव में रामऔतार की बेटी की बारात आई हुई थी। वहां पर किसी बात को लेकर उनके पुत्र रिंकू (26) और गांव के नीरज, रक्षपाल जोकि दबंग किस्म के है।
उन्ही से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बीच बचाव के बाद मामला शांत हो गया। इसी बात को लेकर शनिवार की दोपहर को दोनों अपने तीन से चार अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उनके बेटे रिंकू को गांव से उठा ले गए और तालग्राम-छिबरामऊ मार्ग के असेह मोड़ पर ले जाकर लाठी डंडे से बेहरहमी से मारपीट कर मरणासन्न अवस्था में छोड़कर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलने पर उन्होंने रिंकू को सीएचसी भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत में मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच के बाद आरोपितों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।