Car Accident on Expressway Injures Three Including Twins E-Rickshaw Flip Leaves Vegetable Seller in Serious Condition एक्सप्रेस वे झपकी आने से कार पलटी, चालक समेत तीन घायल, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsCar Accident on Expressway Injures Three Including Twins E-Rickshaw Flip Leaves Vegetable Seller in Serious Condition

एक्सप्रेस वे झपकी आने से कार पलटी, चालक समेत तीन घायल

Kannauj News - तालग्राम, संवाददाता। एक्सप्रेस वे पर चालक को झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। कार में सवार पांच लोगों में से दो

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 10 May 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on
एक्सप्रेस वे झपकी आने से कार पलटी, चालक समेत तीन घायल

तालग्राम, संवाददाता। एक्सप्रेस वे पर चालक को झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। कार में सवार पांच लोगों में से दो जुड़वा बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गए। जनपद मेरठ थाना परतापुर के डुमरावाली निवासी धूसन कुमार पुत्र राजपाल कार लेकर नोयडा से बहराइच जा रहे थे। कार में काव्या (8) रियांश (8) पुत्रगण अनुरुद्ध पटेल के अलावा दो अन्य लोग सवार थे। शनिवार की दोपहर जब उनकी कार एक्सप्रेस वे किमी.178 के करीब पहुंची। तभी चालक धूसन को नींद की झपकी आ गई। जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।

हादसे में चालक धूसन और काव्या व रियांश घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचें एक्सप्रेस वे के कर्मियों ने घायलों को बाहर निकाल कर सीएचसी तालग्राम भर्ती कराया। क्षतिग्रस्त कार को टोल प्लाजा 172 पर भेज दिया। ई-रिक्सा पलटने से सब्जी विक्रेता घायल, हालत गंभीर तालग्राम। सब्जी भरा ई-रिक्सा पलटने से सब्जी विक्रेता दबकर घायल हो गया। जिसे गंभीर हालत में सीएचसी से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। कस्बा के मोहल्ला नौसरा निवासी संतराम शाक्य (55) पुत्र बाबूराम शनिवार की सुबह ई-रिक्सा में सब्जी लादकर अमोलर बाजार जा रहे थे। तालग्राम-तिर्वा मार्ग के काशीराम कालोनी के पास ई रिक्सा अनियंत्रित होकर पलट गया। संतराम शाक्य ई रिक्सा के नीचे दब गए। राहगीरों ने उन्हें ई रिक्सा से बाहर निकाल कर सीएचसी भर्ती कराया। जहां से उन्हें गंभीर हालत में मेडिकल कालेज तिर्वा रेफर कर दिया गया। -वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस से सीएचसी भर्ती कराया। जहां से घायल बाइक सवार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाली गुरसहायगंज के गांव चित्रापुरवा निवासी सतेंद्र कुमार (25) पुत्र शिवराम शुक्रवार की रात बाइक से तालग्राम से घर जा रहे थे। तालग्राम-तेरा जाकेट मार्ग के बिरौली मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से बाइक सवार घायल को सीएचसी तालग्राम भर्ती कराया। जहां से नाजुक हालत में जिला अस्पताल कन्नौज रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।